पाली. जिले के सोजत थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर मंगलवार दोपहर को एक गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस टैंकर के पलटने के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई.
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे का यातायात बंद कर दिया गया. जिसके चलते नेशनल हाईवे पर 6 किलोमीटर से लंबा जाम लग गया. गैस टैंकर में लीकेज की आशंका को देखते हुए पुलिस ने अजमेर आईओसी कंपनी के इंजीनियरों को बुलाया है.
वन-वे बना हादसे का कारण
एलपीजी गैस से भरा एक टैंकर उत्तर प्रदेश से पाली की तरफ गुजर रहा था. इस दौरान चंडावल के पास हाईवे क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करने के लिए कार्य के चलते वन-वे था. इस वन-वे में यह टैंकर खुद को संभाल नहीं पाया और पलटी खा गया.