पाली. जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष और स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाठ के मौके पर मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को दांडी मार्च की प्रतीकात्मक मार्च निकाली गई. जिसको जिला कलेक्टर अंशदीप ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह मार्च कलेक्ट्रेट परिसर से सूरज पोल पर नेहरू जी, अंबेडकर सर्किल, गांधी मूर्ति सर्किल पर महापुरुषों की प्रतिमाओं को माला पहनाते हुए शहीद स्मारक तक दांडी मार्च स्थल पर पहुंची. वहीं, दांडी मार्च में विद्यार्थी गांधीजी की वेशभूशा में भाग लिया.
जिसके बाद अंत में शहीद स्मारक पर कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश की आन-बान-शान के लिए शहीद हुए शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई. इसके पश्चात महात्मा गांधी, बी.आर. अम्बेडकर, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्भभाई पटेल इत्यादि महापुरुषों के जीवन चित्रों पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
पढ़ें: अजमेर: अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई, वरिष्ठ नेता और पार्षद मोटू भाई, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पार्षद भंवर राव और कांग्रेस पदाधिकारी व आमजन सेकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे.
पाली में 43 दिन बाद चार कोरोना पॉजिटिव के मामले, मरीजों में न्यू स्ट्रेन के दिखाई दिए लक्षण
जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से फैलने लगा है. मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में पाली में 43 दिन बाद चार नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इन संक्रमित मरीजों में देश के अलग-अलग प्रदेशों में फैल रहे कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन के लक्षण नजर आ रहे हैं. इसके चलते पाली प्रशासन की चिंताएं भी काफी बढ़ चुकी हैं. पाली में सामने आ रहे इन नए पॉजिटिव मरीजों में कोरोना का नया स्ट्रेन है, इसका पता लगाने के लिए मेडिकल कॉलेज की ओर से इन सभी के सैंपल दिल्ली लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं. अब इनकी रिपोर्ट का प्रशासन को इंतजार है.