पाली. शहर में विप्र फाउंडेशन की ओर से रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में लोगों की नि:शुल्क उपचार और जांच की गई. जिसमें 800 से अधिक लोगों का उपचार किया गया.
पिछले कई दिनों से कार्यकर्ता इस शिविर को लेकर तैयारियों में जुटे हुए थे. शिविर में पाली और जोधपुर के कई जाने-माने चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं नि:शुल्क दी. विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि इस तरह के चिकित्सा शिविर का आयोजन नि:शुल्क किया जाता है. इससे कई जरूरतमंद लोगों को फायदा मिलता है.
वहीं विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष अजय चौरडिया ने बताया कि नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में ईएनटी, मेडिसिन, टीबी व चेस्ट स्पेशलिस्ट, महिला रोग विशेषज्ञ, सर्जन और बाल शिशु रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी.
यह भी पढ़ें. पाली: अनियंत्रित होकर पलटी सवारी गाड़ी, 6 घायल
इस शिविर में आने वाले सभी मरीजों को उपचार के लिए दवा भी नि:शुल्क प्रदान की गई. वहीं कुछ जांचें भी नि:शुल्क रखी गई. चौरडिया ने कहा कि विप्र की ओर से इस तरह के शिविर समाज सेवा के लिए लगातार जारी रहेंगे. जिससे पाली की जनता को सुविधा मिल सके.