ETV Bharat / state

पहली बार EVM से होगा गांव की सरकार का फैसला..3 चरणों में मतदान

author img

By

Published : Dec 27, 2019, 2:31 PM IST

ग्रामीण सरकार को लेकर गुरुवार को निर्वाचन विभाग ने तारीख की घोषणा कर दी है. पहली बार ग्रामीण सरकार का चुनाव ईवीएम से होने जा रहा है. मतदाता ईवीएम के जरिए सरपंचों को चुनने के लिए वोट करेंगे. प्रदेश सहित जिले में तीन चरणों में पंचायती राज के चुनाव कराए जाएंगे.

Panchayati Raj elections, पंचायती राज चुनाव की घोषणा
पहली बार ईवीएम से होगा ग्रामीण सरकार का फैसला

पाली. पंचायती राज चुनाव की घोषणा के बाद जिले में 10 पंचायत समितियों के अधीन आने वाली 337 ग्राम पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में होंगे. प्रथम चरण में 17 जनवरी को रोहट, पाली और रानी की 98 ग्राम पंचायत में चुनाव होंगे. वहीं 22 जनवरी को पाली, देसूरी, रायपुर और सोजत की 123 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. 29 जनवरी को मारवाड़ जंक्शन, सुमेरपुर और जैतारण की 116 ग्राम पंचायतों के सरपंच के चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता लागू की गई है.

पहली बार ईवीएम से होगा ग्रामीण सरकार का फैसला

पढ़ें- गठबंधन नहीं होने पर अकेले ही पंचायत चुनाव लड़ेगी रालोपा: पुखराज गर्ग

खास बात यह है, कि मतदान खत्म होते ही 15 मिनट में ही ईवीएम के जरिए सरपंच का फैसला हो जाएगा. वार्ड पंचों के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे. कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के चलते जिले के रायपुर पंचायत समिति की पाटन, देवगढ़, बाबरा ग्राम पंचायत और रानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत घेनड़ी/पिलोवनी के चुनाव बाद में होंगे.

पहला चरण: 3 पंचायत समिति के 98 सरपंच, 1032 वार्ड पंच के चुनाव

  • रोहट पंचायत समिति में 23 सरपंच और 253 वार्ड पंच.
  • बाली पंचायत समिति में 47 सरपंच और 487 वार्ड पंच.
  • रानी पंचायत समिति में 28 सरपंच और 292 वार्ड पंच.

दूसरा चरण: 4 पंचायत समिति के 123 सरपंच, 1369 वार्ड पंच के चुनाव

  • पाली पंचायत समिति में 24 सरपंच और 248 वार्ड पंच
  • देसूरी पंचायत समिति में 24 सरपंच और 266 वार्ड पंच.
  • रायपुर पंचायत समिति में 37 सरपंच और 421 वार्ड पंच.
  • सोजत पंचायत समिति में 28 सरपंच और 434 वार्ड पंच.

पढ़ें- निकाय चुनाव की तरह ही पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस को मिलेगा फायदा: टीकाराम जूली

तीसरा चरण: 3 पंचायत समिति के 116 सरपंच, 1316 वार्ड पंच के चुनाव

  • मा. जंक्शन पंचायत समिति में 48 सरपंच और 514 वार्ड पंच.
  • सुमेरपुर पंचायत समिति में 30 सरपंच और 350 वार्डपंच.
  • जैतारण पंचायत समिति में 38 सरपंच और 452 वार्डपंच.

पाली. पंचायती राज चुनाव की घोषणा के बाद जिले में 10 पंचायत समितियों के अधीन आने वाली 337 ग्राम पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में होंगे. प्रथम चरण में 17 जनवरी को रोहट, पाली और रानी की 98 ग्राम पंचायत में चुनाव होंगे. वहीं 22 जनवरी को पाली, देसूरी, रायपुर और सोजत की 123 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. 29 जनवरी को मारवाड़ जंक्शन, सुमेरपुर और जैतारण की 116 ग्राम पंचायतों के सरपंच के चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता लागू की गई है.

पहली बार ईवीएम से होगा ग्रामीण सरकार का फैसला

पढ़ें- गठबंधन नहीं होने पर अकेले ही पंचायत चुनाव लड़ेगी रालोपा: पुखराज गर्ग

खास बात यह है, कि मतदान खत्म होते ही 15 मिनट में ही ईवीएम के जरिए सरपंच का फैसला हो जाएगा. वार्ड पंचों के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे. कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के चलते जिले के रायपुर पंचायत समिति की पाटन, देवगढ़, बाबरा ग्राम पंचायत और रानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत घेनड़ी/पिलोवनी के चुनाव बाद में होंगे.

पहला चरण: 3 पंचायत समिति के 98 सरपंच, 1032 वार्ड पंच के चुनाव

  • रोहट पंचायत समिति में 23 सरपंच और 253 वार्ड पंच.
  • बाली पंचायत समिति में 47 सरपंच और 487 वार्ड पंच.
  • रानी पंचायत समिति में 28 सरपंच और 292 वार्ड पंच.

दूसरा चरण: 4 पंचायत समिति के 123 सरपंच, 1369 वार्ड पंच के चुनाव

  • पाली पंचायत समिति में 24 सरपंच और 248 वार्ड पंच
  • देसूरी पंचायत समिति में 24 सरपंच और 266 वार्ड पंच.
  • रायपुर पंचायत समिति में 37 सरपंच और 421 वार्ड पंच.
  • सोजत पंचायत समिति में 28 सरपंच और 434 वार्ड पंच.

पढ़ें- निकाय चुनाव की तरह ही पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस को मिलेगा फायदा: टीकाराम जूली

तीसरा चरण: 3 पंचायत समिति के 116 सरपंच, 1316 वार्ड पंच के चुनाव

  • मा. जंक्शन पंचायत समिति में 48 सरपंच और 514 वार्ड पंच.
  • सुमेरपुर पंचायत समिति में 30 सरपंच और 350 वार्डपंच.
  • जैतारण पंचायत समिति में 38 सरपंच और 452 वार्डपंच.
Intro:पाली. ग्रामीण सरकार को लेकर गुरुवार को निर्वाचन विभाग ने तारीख की घोषणा कर दी है। पहली बार ग्रामीण सरकार का चुनाव ईवीएम के माध्यम से होने जा रहा है। कह सकते हैं मतदाता ईवीएम के माध्यम से सरपंचों को सुनने के लिए वोट करेंगे प्रदेश सहित जिले में तीन चरणों में पंचायती राज के चुनाव कराए जाएंगे। पाली जिले में 10 पंचायत समितियों के अधीन आने वाली 337 ग्राम पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में होंगे। प्रथम चरण में 17 जनवरी को रोहट, पाली व रानी की 98 ग्राम पंचायत में चुनाव होंगे। वहीं 22 जनवरी को पाली, देसूरी, रायपुर व सोजत की 123 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे और 29 जनवरी को मारवाड़ जंक्शन, सुमेरपुर व जैतारण की 116 ग्राम पंचायतों के सरपंच के चुनाव करवाए जाएंगे। खास बात यह है कि मतदान खत्म होते ही 15 मिनट में ही ईवीएम के माध्यम से सरपंच का फैसला हो जाएगा। वार्ड पंचों के चुनाव बेलेट पेपर से होंगे। कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के चलते जिले के रायपुर पंचायत समिति की पाटन, देवगढ़ व बाबरा ग्राम पंचायत व रानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत घेनड़ी/पिलोवनी के चुनाव बाद में होंगे।


Body:पहले चरण में 3 पंचायत समिति के 98 सरपंच व 1032 वार्डपंच के चुनाव होंगे।

- रोहट पंचायत समिति में 23 सरपंच ओर 253 वार्डपंच
- बाली पंचायत समिति में 47 सरपंच ओर 487 वार्डपंच
- रानी पंचायत समिति में 28 सरपंच ओर 292 वार्डपंच

दूसरे चरण में 4 पंचायत समिति के 123 सरपंच व 1369 वार्डपंच के चुनाव होंगे।

- पाली पंचायत समिति में 24 सरपंच ओर 248 वार्डपंच
- देसूरी पंचायत समिति में 24 सरपंच ओर 266 वार्डपंच
- रायपुर पंचायत समिति में 37 सरपंच ओर 421 वार्डपंच
- सोजत पंचायत समिति में 28 सरपंच ओर 434 वार्डपंच

तीसरे चरण में 3 पंचायत समिति के 116 सरपंच व 1316 वार्डपंच के चुनाव होंगे।

- मा. जंक्शन पंचायत समिति में 48 सरपंच ओर 514 वार्डपंच
- सुमेरपुर पंचायत समिति में 30 सरपंच ओर 350 वार्डपंच
- जैतारण पंचायत समिति में 38 सरपंच ओर 452 वार्डपंच


समाचार में पाली जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन की बाइट है



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.