पाली. शहर के शिवाजी नगर स्थित ज्योतिबा फुले कन्या छात्रावास परिसर में शुक्रवार दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और इसका धुआं काफी दूर तक नजर आने लगा.
मामले की सूचना मिलते ही नगर परिषद की दमकल और फायर कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद में आग पर काबू पा लिया गया. स्थानीय लोगों की मानें तो कन्या छात्रावास परिसर में आसपास रहने वाले लोग अपने घरों का कचरा डाल देते हैं. कई बार यहां इस कचरे में आग लगने से खासा नुकसान हो चुका है. इस बार भी आग का कारण इस कचरे को ही बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- सीकरः मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित, विकास कार्यों के मुद्दों पर चर्चा
स्थानीय पार्षद गणपत लाल ने बताया कि शिवाजी नगर में स्थित कन्या छात्रावास में पहले भी कई बार आग लग चुकी है. इस बार भी कचरे में आग लगने के बाद में इसने विकराल रूप ले लिया. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी आग लगने पर यहां पर नगर परिषद की ओर से परिसर को पूरा साफ करवाया गया था, लेकिन आसपास के रहने वाले लोग अपने घरों का कचरा यहां फेक देते हैं. ऐसे में कई बार इस कचरे में हल्की सी लगी आग विकराल रूप ले लेती है.