ETV Bharat / state

पाली में भीषण सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल - PM Modi on Pali Road Accident

Pali Road Accident, पाली जिले में रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को अनियंत्रित ट्रॉले ने चपेट में ले लिया. इस भीषण हादसे में 4 जातरुओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, पीएम मोदी ने दुख जताया है.

Fierce Road Accident in Pali
Fierce Road Accident in Pali
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 10:25 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 2:13 PM IST

पाली. जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात रामदेवरा जातरुओं (श्रद्धालु) से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को अनियंत्रित ट्रॉले ने चपेट में ले (Pali Road Accident) लिया. हादसे में 4 जातरुओं की मौके पर मौत (Devotees Going to Ramdevra) हो गई. जबकि 20 से अधिक जातरू घायल हो गए हैं. पुलिस ने घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.

पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पालड़ी जोड़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रॉले ने चपेट में ले (Pali Road Accident) लिया. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 से अधिक घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए. हादसे में ट्रॉली में सवार लोग भी सड़क पर उछल गए. हादसे की सूचना पर सुमेरपुर शिवगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को सुमेरपुर व शिवगंज सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया है.

पाली जिले के सुमेरपुर में भीषण सड़क हादसा

बताया जा रहा है कि गुजरात से जातरू ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर (Gujarat Devotees Died in Rajasthan) बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा जा रहे थे. पालड़ी जोड़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रॉले ने ट्रैक्टर को चपेट में ले (Road Accident in Pali) लिया. हादसा इतना भीषण था कि ट्रॉली में सवार सभी लोग उछल कर सड़क पर गिर गए, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 20 से अधिक घायल हो गए. हादसे में गुजरात के बनासकांठा निवासी चंदूभाई पुत्र कर्मभाइ, नरेश पुत्र गलुभाई राजुभाई पुत्र अनिल भाई और एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिवगंज और सुमेरपुर के मृतकों की डबल काउंटिंग होने से पहले 7 का आंकड़ा सामने आया था. जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो 4 की पुष्टि हुई है.

पढे़ं : पाली में सड़क हादसा, रामदेवरा जा रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत, 5 घायल

हादसे में घायल कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. हादसे की सूचना पर (Fierce Road Accident in Pali) सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, सुमेरपुर एसडीएम, डीएसपी समेत प्रशासनिक व पुलिस का जाप्ता भी मौके पर पहुंच कर हादसे की जानकारी ली.

पीएम मोदी ने जताया दुख- पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान के पाली में हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

  • The accident in Pali, Rajasthan is saddening. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. I pray for a speedy recovery of those injured: PM @narendramodi

    — PMO India (@PMOIndia) August 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वसुंधरा राजे ने जताया शोक- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पाली के सुमेरपुर क्षेत्र में रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर को एक ट्रेलर द्वारा टक्कर मारने और हादसे में कई लोगों के हताहत होने का समाचार दुखद है. उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति, घायलों को स्वास्थ्य लाभ और परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की.

  • #Pali के सुमेरपुर क्षेत्र में रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर को एक ट्रेलर द्वारा टक्कर मारने तथा हादसे में कई लोगों के हताहत होने का समाचार सुन दुःख हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति, घायलों को स्वास्थ्य लाभ तथा परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करती हूं।

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोक देवता बाबा रामदेव की मान्यता- जैसलमेर जिले के रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि है. यहां हिंदू-मुस्लिम दोनों आते हैं. इन्हें रामदेव पीर भी कहा जाता है. मान्यता है कि बाबा रामदेव के मंदिर आने वालों की मन्नत तो पूरी होती ही है, इसके अलावा अगर किसी को कोई शारीरिक कष्ट होते हैं वह भी ठीक हो जाते हैं. जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग भाद्रपद महीने में रामदेवरा आते हैं. राजस्थान के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से लोग यहां आते हैं. एक महीने में दस लाख से ज्यादा लोग पहुंचते हैं. इनमें बड़ी संख्या में पदयात्री भी होते हैं, जो सैकड़ों किमी का सफर तय कर आते हैं.

पाली. जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात रामदेवरा जातरुओं (श्रद्धालु) से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को अनियंत्रित ट्रॉले ने चपेट में ले (Pali Road Accident) लिया. हादसे में 4 जातरुओं की मौके पर मौत (Devotees Going to Ramdevra) हो गई. जबकि 20 से अधिक जातरू घायल हो गए हैं. पुलिस ने घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.

पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पालड़ी जोड़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रॉले ने चपेट में ले (Pali Road Accident) लिया. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 से अधिक घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए. हादसे में ट्रॉली में सवार लोग भी सड़क पर उछल गए. हादसे की सूचना पर सुमेरपुर शिवगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को सुमेरपुर व शिवगंज सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया है.

पाली जिले के सुमेरपुर में भीषण सड़क हादसा

बताया जा रहा है कि गुजरात से जातरू ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर (Gujarat Devotees Died in Rajasthan) बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा जा रहे थे. पालड़ी जोड़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रॉले ने ट्रैक्टर को चपेट में ले (Road Accident in Pali) लिया. हादसा इतना भीषण था कि ट्रॉली में सवार सभी लोग उछल कर सड़क पर गिर गए, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 20 से अधिक घायल हो गए. हादसे में गुजरात के बनासकांठा निवासी चंदूभाई पुत्र कर्मभाइ, नरेश पुत्र गलुभाई राजुभाई पुत्र अनिल भाई और एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिवगंज और सुमेरपुर के मृतकों की डबल काउंटिंग होने से पहले 7 का आंकड़ा सामने आया था. जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो 4 की पुष्टि हुई है.

पढे़ं : पाली में सड़क हादसा, रामदेवरा जा रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत, 5 घायल

हादसे में घायल कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. हादसे की सूचना पर (Fierce Road Accident in Pali) सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, सुमेरपुर एसडीएम, डीएसपी समेत प्रशासनिक व पुलिस का जाप्ता भी मौके पर पहुंच कर हादसे की जानकारी ली.

पीएम मोदी ने जताया दुख- पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान के पाली में हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

  • The accident in Pali, Rajasthan is saddening. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. I pray for a speedy recovery of those injured: PM @narendramodi

    — PMO India (@PMOIndia) August 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वसुंधरा राजे ने जताया शोक- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पाली के सुमेरपुर क्षेत्र में रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर को एक ट्रेलर द्वारा टक्कर मारने और हादसे में कई लोगों के हताहत होने का समाचार दुखद है. उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति, घायलों को स्वास्थ्य लाभ और परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की.

  • #Pali के सुमेरपुर क्षेत्र में रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर को एक ट्रेलर द्वारा टक्कर मारने तथा हादसे में कई लोगों के हताहत होने का समाचार सुन दुःख हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति, घायलों को स्वास्थ्य लाभ तथा परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करती हूं।

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोक देवता बाबा रामदेव की मान्यता- जैसलमेर जिले के रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि है. यहां हिंदू-मुस्लिम दोनों आते हैं. इन्हें रामदेव पीर भी कहा जाता है. मान्यता है कि बाबा रामदेव के मंदिर आने वालों की मन्नत तो पूरी होती ही है, इसके अलावा अगर किसी को कोई शारीरिक कष्ट होते हैं वह भी ठीक हो जाते हैं. जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग भाद्रपद महीने में रामदेवरा आते हैं. राजस्थान के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से लोग यहां आते हैं. एक महीने में दस लाख से ज्यादा लोग पहुंचते हैं. इनमें बड़ी संख्या में पदयात्री भी होते हैं, जो सैकड़ों किमी का सफर तय कर आते हैं.

Last Updated : Aug 20, 2022, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.