पाली. जिले के फालना थाना क्षेत्र से गुजर रही रेलवे पटरियों पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक पिता की लापरवाही के कारण उसके साथ 2 वर्ष की मासूम भी ट्रेन की चपेट में आ गई और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस और फालना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें- मास्क ना पहनने पर टोका तो पुलिसकर्मी को मारा चांटा, सड़क पर गिराकर पीटा और हो गया फरार
रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दान वाली उदयपुर हाल रेलवे पटरी के निकट स्थित भील बस्ती इंदिरा कॉलोनी में रहने वाला नेकाराम पुत्र होगाराम गरासिया अपनी 2 साल की बेटी रिंकू के साथ पटरी क्रॉस कर रहा था. वह भील बस्ती से मार्केट की तरफ जा रहा था. इस दौरान अहमदाबाद से जयपुर जा रही अरावली एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. हादसे में पिता और मासूम पुत्री दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि मृतक फालना के आसपास खेत पर कृषि कार्य करता था. बाजार से जाते वक्त उसने अंडरपास के बजाय जल्दी पहुंचने के चक्कर में ऊपर से ही पटरी क्रॉस की और उसकी छोटी सी लापरवाही ने पिता और पुत्री दोनों को हादसे का शिकार बना दिया. पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.