ETV Bharat / state

Exclusive: पाली की खेमेबाजी से मुझे कोई मतलब नहीं: सालेह मोहम्मद

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 2:56 PM IST

राजस्थान सरकार ने जिलों के मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में बदलाव कर दिया है. सभी जिला प्रभारी मंत्री 3 और 4 अक्टूबर को अपने प्रभार जिलों के दौरे पर हैं. शनिवार को नए प्रभारी मंत्री के रूप में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद पाली पहुंचे. ईटीवी भारत ने इस दौरान प्रभारी मंत्री ने खास बात की.

सालेह मोहम्मद पाली पहुंचे,  Saleh Mohammed pali visit
मंत्री सालेह मोहम्मद से खास बातचीत

पाली. सरकार की ओर से सभी जिलों में नए प्रभारी मंत्री घोषित किए गए हैं. राजस्थान के सभी जिला प्रभारी मंत्री 3 और 4 अक्टूबर को अपने प्रभार जिलों के दौरे पर हैं. शनिवार को नए प्रभारी मंत्री के रूप में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद पाली पहुंचे. पहली बार पाली आने पर ईटीवी भारत के साथ प्रभारी मंत्री ने खास बातचीत की. जिनमें पाली में चल रहे कोरोना संक्रमण से बचाव कार्य, पाली मेडिकल कॉलेज में सुविधा बढ़ाने, लोगों की समस्या, कांग्रेस में बढ़ रही खेमेबाजी पर प्रभारी मंत्री खुल कर बोले.

मंत्री सालेह मोहम्मद से खास बातचीत

सवाल: पाली के मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे?

जवाब: मैं पहली बार पाली आया हूं. जनप्रतिनिधियों अधिकारियों से मुलाकात कर यहां पर आ रही समस्याओं को दूर करने की कोशिश करूंगा. जल्द ही नए चिकित्सा कर्मियों की भर्ती की जाएगी, ताकि पाली की जनता को राहत मिल सके.

सवाल: पाली में कोरोना मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े और पाली जिला प्रशासन के आंकड़ों में फर्फ क्यों?

जवाब: सरकार कोरोना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. सरकार किसी भी प्रकार से आंकड़े नहीं छुपा रही है. अगर फिर भी आंकड़ों में अंतर आ रहा है, तो इस संबंध में वे अधिकारियों से बात करेंगे और जल्दी आंकड़ों की स्थिति जनता के सामने लाई जाएगी.

पढ़ें: राजस्थान सरकार के मंत्री 3 और 4 अक्टूबर को प्रभारी जिलों का करेंगे दौरा

सवाल: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए क्या कदम उठाया जाएगा?

जवाब: 2 अक्टूबर से जन आंदोलन की शुरुआत हुई है. इसी के तहत मैं पाली आया हूं. जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसको लेकर कई कार्यक्रम होंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि इस कार्यक्रम में पहली बार सभी अधिकारी अपनी भूमिका निभाएंगे और अपने कार्यालय को छोड़ लोगों के बीच जाएंगे, ताकि लोगों में जो भी भ्रम फैला हुआ है, उसे रोका जा सके.

सवाल: कांग्रेस पार्टी में लंबे समय से चल रही खेमेबाजी पर आपका क्या कहना है?

जवाब: पाली जिले में चल रही खेमेबाजी से किसी भी प्रकार से मतलब नहीं है. राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का फायदा लोगों तक मिल सके और लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न आए, यही उनका मूल मकसद है.

पाली. सरकार की ओर से सभी जिलों में नए प्रभारी मंत्री घोषित किए गए हैं. राजस्थान के सभी जिला प्रभारी मंत्री 3 और 4 अक्टूबर को अपने प्रभार जिलों के दौरे पर हैं. शनिवार को नए प्रभारी मंत्री के रूप में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद पाली पहुंचे. पहली बार पाली आने पर ईटीवी भारत के साथ प्रभारी मंत्री ने खास बातचीत की. जिनमें पाली में चल रहे कोरोना संक्रमण से बचाव कार्य, पाली मेडिकल कॉलेज में सुविधा बढ़ाने, लोगों की समस्या, कांग्रेस में बढ़ रही खेमेबाजी पर प्रभारी मंत्री खुल कर बोले.

मंत्री सालेह मोहम्मद से खास बातचीत

सवाल: पाली के मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे?

जवाब: मैं पहली बार पाली आया हूं. जनप्रतिनिधियों अधिकारियों से मुलाकात कर यहां पर आ रही समस्याओं को दूर करने की कोशिश करूंगा. जल्द ही नए चिकित्सा कर्मियों की भर्ती की जाएगी, ताकि पाली की जनता को राहत मिल सके.

सवाल: पाली में कोरोना मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े और पाली जिला प्रशासन के आंकड़ों में फर्फ क्यों?

जवाब: सरकार कोरोना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. सरकार किसी भी प्रकार से आंकड़े नहीं छुपा रही है. अगर फिर भी आंकड़ों में अंतर आ रहा है, तो इस संबंध में वे अधिकारियों से बात करेंगे और जल्दी आंकड़ों की स्थिति जनता के सामने लाई जाएगी.

पढ़ें: राजस्थान सरकार के मंत्री 3 और 4 अक्टूबर को प्रभारी जिलों का करेंगे दौरा

सवाल: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए क्या कदम उठाया जाएगा?

जवाब: 2 अक्टूबर से जन आंदोलन की शुरुआत हुई है. इसी के तहत मैं पाली आया हूं. जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसको लेकर कई कार्यक्रम होंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि इस कार्यक्रम में पहली बार सभी अधिकारी अपनी भूमिका निभाएंगे और अपने कार्यालय को छोड़ लोगों के बीच जाएंगे, ताकि लोगों में जो भी भ्रम फैला हुआ है, उसे रोका जा सके.

सवाल: कांग्रेस पार्टी में लंबे समय से चल रही खेमेबाजी पर आपका क्या कहना है?

जवाब: पाली जिले में चल रही खेमेबाजी से किसी भी प्रकार से मतलब नहीं है. राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का फायदा लोगों तक मिल सके और लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न आए, यही उनका मूल मकसद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.