पाली. कोरोना वायरस संक्रमण के हंगामे के बीच गुरुवार को पाली जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन सेवानिवृत्त हुए. कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई बातें ईटीवी भारत के साथ साझा की. उन्होंने पिछले डेढ़ माह तक पाली को कोरोना से सुरक्षित रखने की खुशी जताई. वहीं पाली में 10 पॉजिटिव मरीज आने के बाद कर्फ्यू लगाने का मलाल भी जताया.
जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में बताया कि पाली को संक्रमण मुक्त रखने के लिए पाली के सभी अधिकारियों ने एक टीम वर्क का उदाहरण दिया है. जो पूरे प्रदेश में सबसे सराहनीय रहा. पाली ग्रीन जोन में सुरक्षित भी रहा. पाली में जब 2 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, तो प्रशासन ने पूरी ताकत उन क्षेत्रों में संक्रमण को रोकने के लिए लगा दी और उसमें प्रशासन काफी सफल भी रहा.
यह भी पढ़ें- बानसूर में कोरोना की दस्तक, सब्जी बेचने दिल्ली की आजादपुर मंडी तक जाता था पॉजिटिव युवक
पहले से ही कर ली थी सारी प्लानिंग
उन्होंने बताया कि शुरू से ही उन्होंने पाली को सुरक्षित रखने के लिए सभी प्लान तैयार कर रखे थे. शहर के लिए भी उन्होंने पहले से प्लान तैयार करके रखा था. उन्होंने उसे बुधवार रात से ही पाली शहर में अप्लाई कर दिया. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के 1 दिन पहले अचानक से पाली में 9 पॉजिटिव मरीज आना उनके लिए भी चौंकाने वाला था. लेकिन सेवानिवृत्त से पहले उन्हें यह खुशी है कि उन्होंने डेढ़ माह तक अपने कार्यकाल में पाली को सुरक्षित रखने के लिए सभी संभव प्रयास किया है.