जैतारण (पाली). एक ओर राज्य सरकार सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता के साथ समय पर कामकाज निपटाने की बात कर रही है. वहीं दूसरी ओर कार्मिकों की लापरवाही के चलते सरकारी कार्यालय में लेटलतीफी का दौर जारी है. ऐसे में आमजन को कार्य कराने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसा ही एक मामला पाली जिले की रायपुर पंचायत समिति के सबलपुरा ग्राम पंचायत कार्यालय में देखने को मिला. शुक्रवार को डेढ़ बजे तक भी ग्राम पंचायत कार्यालय के ताला लगा हुआ मिला. बता दें कि प्रातः 9 बजे से मनरेगा सहित अन्य ग्रामीण जन कामकाज को लेकर ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे, जो दोपहर डेढ़ बजे तक बैठे रहे. डेढ़ बजे तक भी कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा.
पढ़ें- पाली में महिला के साथ बदसलूकी का मामला, हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर
रायपुर पंचायत समिति के विकास अधिकारी तनु राम राठौड़ ने बताया कि सबलपुरा ग्राम पंचायत पर ताला लगने की मुझे शिकायत मिली है. इस बारे में पता लगा कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीण राजूराम देवासी ने बताया कि कभी समय पर ग्राम पंचायत कार्यालय खुलती नहीं है कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हुआ. मनरेगा कार्य में अनियमितता चल रही है.