जैतारण (पाली). जिले की रास पुलिस ने गश्त के दौरान एक कार का पीछा कर कार से डोडा पोस्त का चूरा और एक अवैध पिस्टल मय चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने कार को भी जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान एक स्कार्पियो कार का पीछा किया और उसे रुकवाया तो आरोपी कार लेकर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर कार को जब्त किया.
जिसके बाद जाटों की ढाणी डांगियावास जिला जोधपुर निवासी रामचंद्र 25 साल पुत्र दुर्गा राम जाट और अंबेडकरनगर पीपाड़ सिटी जोधपुर निवासी रिजवान खान उर्फ लक्की 20 साल पुत्र समसु, मतवालों की ढाणी बाला सती बिलाड़ा जोधपुर निवासी प्रेमाराम विश्नोई 23 साल पुत्र बीरबल बिश्नोई को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- पाली : ठेकेदार की बड़ी लापरवाही...ब्लास्ट के 24 घंटे बाद मलबे में मिला मजदूर का शव
पुलिस ने कार से 5 प्लास्टिक के कट्टों से 105 किलोग्राम डोडा पोस्त का चूरा और 1 पिस्टल मय चार कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पाली जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह, वृताधिकारी जैतारण सुरेश कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, एएसआई बाबूलाल हेड कॉन्स्टेबल बलवीर सिंह, कॉन्स्टेबल संदीप, सुरेंद्र, लालचंद की भूमिका अहम रही.