पाली. जिले में जिला मुख्यालय पर बुधवार को जिला कलेक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने पाली जिले वासियों की विभिन्न समस्याओं को सुना और उन्हें मौके पर ही निस्तारित करने की कोशिश की.
बता दें कि जनसुनवाई दोपहर को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आईटी सेवा केंद्र में आयोजित हुई. वहीं, शहर के लोगों के लिए जनसुनवाई जिला मुख्यालय पर की गई. जिसमें जिले भर के उपखंडों से लोगों की समस्या को उपखंड कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ही सुना गया.
इस दौरान जिले वासियों के अलग-अलग समस्याओं को जिला कलेक्टर ने सुना. जिसमें खातेदारी भूमि का रूपांतरण, खेतों के लिए रास्ता, पट्टे बनाने, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और पेयजल समस्या सहित कई समस्याओं को लेकर लोगों ने शिकायत की. जिसका जिला कलेक्टर ने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को निर्देश देकर निस्तारण किया.
पढ़ें: पढ़ें- चित्तौड़गढ़: मादक पदार्थ से भरी गाड़ी छोड़ने के आरोप में विजयपुर SHO लाइन हाजिर
इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने पिछली सुनवाई के दौरान दिए निर्देशों को लेकर भी अधिकारियों से फीडबैक लिया. जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि एक बार फिर से गति पकड़ रहा है. इसके चलते के माध्यम से की जा रही है.
ताकि जिला मुख्यालय पर किसी भी प्रकार से लोगों की भीड़ इकट्ठा हो और बचा जा सके. इसके साथ ही जन सुनवाई के दौरान एडीएम चंद्रभान सिंह भाटी, यूआईटी सचिव वीरेंद्र चौधरी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.