ETV Bharat / state

'तौकते' का खौफ : पाली में 19 मई तक अलर्ट रहने के निर्देश - Disaster management alert about Taukte in Pali

तौकते चक्रवात (Tauktae) को लेकर पाली में अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही आपदा प्रबंधन को हर समय तैयार रहने को कहा गया है.

Taukte, पाली न्यूज
पाली में तौकते को लेकर अलर्ट
author img

By

Published : May 16, 2021, 9:38 AM IST

Updated : May 16, 2021, 10:16 AM IST

पाली. पश्चिमी विक्षोभ के चलते उठे तौकते चक्रवात को लेकर पाली जिले को भी अलर्ट कर दिया गया है. जिला कलेक्टर अंशदीप ने इस संभावित चक्रवात प्राकृतिक आपदा को लेकर जिले के सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को 19 मई तक पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं. निर्देश में आपदा प्रबंधन की सभी चीजों को सभी उपखंड मुख्यालय पर हर समय तैयार रहने के लिए कहा है.

17 मई से 19 मई तक पाली जिले में तेज हवाओं के साथ चक्रवर्ती बारिश होने की संभावना भी जताई है. जिला कलेक्टर ने आगामी 3 से 4 दिनों तक भारी चक्रवात आने की संभावना को देखते हुए सभी विभागों के कार्यालय को आपदा काल में निपटने के लिए सभी उपकरण जनरेटर, रेत के कट्टे, टॉर्च, आवश्यकता पड़ने पर वाहन आदि तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में मौसम विभाग के संभावित पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए तुरंत आपदा कार्य में राहत के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई करते हुए आम जनों को राहत पहुंचाने के लिए तैयारी रखने के लिए कहा है. सभी विभाग अपने स्तर पर आपदा टीम तैयार करें, इसके भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया है कि आगामी 3 से 4 दिनों तक पाली, सोजत, जैतारण, मारवाड़ जंक्शन, रोहट, सुमेरपुर, पाली, रानी, रायपुर और देसूरी उपखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.

Taukte, पाली न्यूज
निर्देश की कॉपी...

यह भी पढ़ें. तूफान 'तौकते' मजबूत हाेकर गुजरात की ओर बढ़ रहा, सेना तैयार

इधर, चक्रवात को देखते हुए पाली में इसका हल्का-फुल्का असर नजर आ रहा है. रविवार सुबह भी पाली जिले के सभी हिस्सों में बादलों ने अपना डेरा डाल रखा है. वहीं हवाएं भी अपनी धीरे-धीरे गति पकड़ रही है. बादलों के कारण पाली में गर्मी का असर कम देखने को मिल रहा है लेकिन जिस प्रकार से हवाएं चल रही है. उससे बादल आगे भी सरकते जा रहे हैं. हालांकि, अभी तक पाली में इन बादलों से बारिश नहीं हुई है.

पाली. पश्चिमी विक्षोभ के चलते उठे तौकते चक्रवात को लेकर पाली जिले को भी अलर्ट कर दिया गया है. जिला कलेक्टर अंशदीप ने इस संभावित चक्रवात प्राकृतिक आपदा को लेकर जिले के सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को 19 मई तक पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं. निर्देश में आपदा प्रबंधन की सभी चीजों को सभी उपखंड मुख्यालय पर हर समय तैयार रहने के लिए कहा है.

17 मई से 19 मई तक पाली जिले में तेज हवाओं के साथ चक्रवर्ती बारिश होने की संभावना भी जताई है. जिला कलेक्टर ने आगामी 3 से 4 दिनों तक भारी चक्रवात आने की संभावना को देखते हुए सभी विभागों के कार्यालय को आपदा काल में निपटने के लिए सभी उपकरण जनरेटर, रेत के कट्टे, टॉर्च, आवश्यकता पड़ने पर वाहन आदि तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में मौसम विभाग के संभावित पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए तुरंत आपदा कार्य में राहत के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई करते हुए आम जनों को राहत पहुंचाने के लिए तैयारी रखने के लिए कहा है. सभी विभाग अपने स्तर पर आपदा टीम तैयार करें, इसके भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया है कि आगामी 3 से 4 दिनों तक पाली, सोजत, जैतारण, मारवाड़ जंक्शन, रोहट, सुमेरपुर, पाली, रानी, रायपुर और देसूरी उपखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.

Taukte, पाली न्यूज
निर्देश की कॉपी...

यह भी पढ़ें. तूफान 'तौकते' मजबूत हाेकर गुजरात की ओर बढ़ रहा, सेना तैयार

इधर, चक्रवात को देखते हुए पाली में इसका हल्का-फुल्का असर नजर आ रहा है. रविवार सुबह भी पाली जिले के सभी हिस्सों में बादलों ने अपना डेरा डाल रखा है. वहीं हवाएं भी अपनी धीरे-धीरे गति पकड़ रही है. बादलों के कारण पाली में गर्मी का असर कम देखने को मिल रहा है लेकिन जिस प्रकार से हवाएं चल रही है. उससे बादल आगे भी सरकते जा रहे हैं. हालांकि, अभी तक पाली में इन बादलों से बारिश नहीं हुई है.

Last Updated : May 16, 2021, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.