ETV Bharat / state

पाली: देवासी समाज ने जोलोर में हुए दुष्कर्म के आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर निकाली रैली - आरोपी को फांसी देने की मांग

जालोर में हुए दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग को लेकर देवासी समाज ने पाली के देसूरी उपखण्ड में रैली निकाली है. इस दौरान एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया है. इस रैली को 36 संगठनों ने समर्थन किया है.

Pali news,  holds rally,  rape accused
देवासी समाज ने जोलोर में हुए दुष्कर्म के आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर निकाली रैली
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 1:27 PM IST

बाली (पाली). जालोर में हुए दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग को लेकर देवासी समाज ने पाली के देसूरी उपखण्ड में रैली निकाली है. इस दौरान एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया. बताया जा रहा है कि इस रैली को 36 संगठनों ने समर्थन किया है.

देवासी क्रांति संगठन के बैनर तले बस स्टैंड से शुरू हुई यह रैली मुख्य बाजार, अस्पताल, डाक बंगला से होकर राठेलाव चौराहे से मेगा हाईवे से होकर एसडीएम कार्यालय पहुंची. रैली में बड़ी संख्या में लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग के नारे लगाते हुए चल रहे थे. रैली में युवकों के अलावा बड़े बुजुर्ग और पंच पटेल भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- CM गहलोत ने संसदीय परंपराओं के विपरीत दिया बयान...नैतिकता के नाते दें इस्तीफा : बेनीवाल

इस दौरान एसडीएम ऑफिस पहुंचकर देवासी क्रांति संगठन के पदाधिकारियों ने सीएम अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि जालोर जिले में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर पेड़ से लटका दिया गया, जो दुःखद और हृदय विदारक घटना है. ज्ञापन में इस मामले में आरोपियों को फांसी की सजा देने और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग की गई है.

इस दौरान देवासी क्रांति संगठन के चुन्नीलाल गुडा लास, राणाराम देवासी आना, भीकाराम घाणेराव, नारायणलाल सादडी, जगदीश सादडी, हमीराराम जुणा, सकाराम आना, नारायण खिंवाडा, भावेश दादाई, कपूर गुडा कल्याणसिंह, साकलाराम कोट, वेनाराम कोट, धुलाराम सुमेर, कूपाराम माडपुर, पनाराम कोलर, दौलतराम दुदापुरा सरपंच, हरिभाई सरथुर, मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान की सियासी घमासान के बीच राज्यपाल के नाम से पत्र वायरल, भावनाओं को आहत बताकर पूछा क्या गृह मंत्रालय नहीं कर सकता रक्षा?

साथ ही तोलाराम मांडीगढ, भोलाराम घाणेराव, हमेराराम देसूरी सोपाराम सादडी, योगेश सादडी, दीपाराम बाली, हिंदूराम नाडोल, पीराराम चांचौडी, भावाराम घाणेराव, मोतीलाल लांपी, जोराराम माडपुर, देवाराम सिंदरली, पूरणराम दादाई, खंगारराम देसूरी, सोनाणा ट्रस्ट के मुकेश सिंह राजपुरोहित, अशोकपुरी गोस्वामी देसूरी और अन्य कई संगठनों के लोग मौजूद रहे.

बाली (पाली). जालोर में हुए दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग को लेकर देवासी समाज ने पाली के देसूरी उपखण्ड में रैली निकाली है. इस दौरान एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया. बताया जा रहा है कि इस रैली को 36 संगठनों ने समर्थन किया है.

देवासी क्रांति संगठन के बैनर तले बस स्टैंड से शुरू हुई यह रैली मुख्य बाजार, अस्पताल, डाक बंगला से होकर राठेलाव चौराहे से मेगा हाईवे से होकर एसडीएम कार्यालय पहुंची. रैली में बड़ी संख्या में लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग के नारे लगाते हुए चल रहे थे. रैली में युवकों के अलावा बड़े बुजुर्ग और पंच पटेल भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- CM गहलोत ने संसदीय परंपराओं के विपरीत दिया बयान...नैतिकता के नाते दें इस्तीफा : बेनीवाल

इस दौरान एसडीएम ऑफिस पहुंचकर देवासी क्रांति संगठन के पदाधिकारियों ने सीएम अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि जालोर जिले में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर पेड़ से लटका दिया गया, जो दुःखद और हृदय विदारक घटना है. ज्ञापन में इस मामले में आरोपियों को फांसी की सजा देने और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग की गई है.

इस दौरान देवासी क्रांति संगठन के चुन्नीलाल गुडा लास, राणाराम देवासी आना, भीकाराम घाणेराव, नारायणलाल सादडी, जगदीश सादडी, हमीराराम जुणा, सकाराम आना, नारायण खिंवाडा, भावेश दादाई, कपूर गुडा कल्याणसिंह, साकलाराम कोट, वेनाराम कोट, धुलाराम सुमेर, कूपाराम माडपुर, पनाराम कोलर, दौलतराम दुदापुरा सरपंच, हरिभाई सरथुर, मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान की सियासी घमासान के बीच राज्यपाल के नाम से पत्र वायरल, भावनाओं को आहत बताकर पूछा क्या गृह मंत्रालय नहीं कर सकता रक्षा?

साथ ही तोलाराम मांडीगढ, भोलाराम घाणेराव, हमेराराम देसूरी सोपाराम सादडी, योगेश सादडी, दीपाराम बाली, हिंदूराम नाडोल, पीराराम चांचौडी, भावाराम घाणेराव, मोतीलाल लांपी, जोराराम माडपुर, देवाराम सिंदरली, पूरणराम दादाई, खंगारराम देसूरी, सोनाणा ट्रस्ट के मुकेश सिंह राजपुरोहित, अशोकपुरी गोस्वामी देसूरी और अन्य कई संगठनों के लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.