ETV Bharat / state

बालिका हत्याकांड में न्याय के लिए उठी मांग, विरोध प्रदर्शन के साथ उपखंड अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन - पाली मारवाड़ जंक्शन हत्याकांड खबर

बुधवार को मारवाड़ जंक्शन में पिछले दिनों हुए बालिका गवरा देवी के हत्याकांड मामले को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार कर, मृतका को न्याय दिलवाने की मांग की गई है.

मारवाड़ जंक्शन बालिका हत्याकांड,  marwaad junction girl murder
मारवाड़ जंक्शन बालिका हत्याकांड
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 3:29 AM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). पिछले दिनों हुए बालिका के हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर, मृतका को न्याय दिलवाने के लिए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. यह ज्ञापन बालिका हत्याकांड संघर्ष समिति के नेतृत्व में दिया गया.

मारवाड़ जंक्शन बालिका हत्याकांड

साथ ही पुलिस और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान संघर्ष समिति के सदस्य नें मामले में जल्द कर्रवाई करने की मांग करते हुए 48 घण्टों का अल्टीमेट दिया. वहीं उचित कार्रवाई नहीं होने पर विशाल धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी.

मामले की जांच करने घटनास्थल पहुंचे आईजी

हत्याकांड मामले को लेकर बुधवार को खुद आईजी सचिन मित्तल दोपहर में देसूरी पहुंचे. आईजी शुरूआत में बालिका के घर पहुंचे. उन्होंने वहां पहुंचकर भैंस का बाड़ा देखा. बाद में वे चारागाह के भीतर पगडंडियों से पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी आनंद शर्मा और एएसपी बृजेश सोनी ने उन्हें वह स्थल दिखाया.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). पिछले दिनों हुए बालिका के हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर, मृतका को न्याय दिलवाने के लिए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. यह ज्ञापन बालिका हत्याकांड संघर्ष समिति के नेतृत्व में दिया गया.

मारवाड़ जंक्शन बालिका हत्याकांड

साथ ही पुलिस और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान संघर्ष समिति के सदस्य नें मामले में जल्द कर्रवाई करने की मांग करते हुए 48 घण्टों का अल्टीमेट दिया. वहीं उचित कार्रवाई नहीं होने पर विशाल धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी.

मामले की जांच करने घटनास्थल पहुंचे आईजी

हत्याकांड मामले को लेकर बुधवार को खुद आईजी सचिन मित्तल दोपहर में देसूरी पहुंचे. आईजी शुरूआत में बालिका के घर पहुंचे. उन्होंने वहां पहुंचकर भैंस का बाड़ा देखा. बाद में वे चारागाह के भीतर पगडंडियों से पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी आनंद शर्मा और एएसपी बृजेश सोनी ने उन्हें वह स्थल दिखाया.

Intro:Body:गवरा देवी हत्याकांड संघर्ष समिति ,मारवाड़ जं़


मारवाड़ जंक्शन

जिले के नारलाई गॉव में हुए दलित बालिका गवरा देवी के हत्याकांड व बलात्कार के आरोपियों को गिरफ्तार करने व न्याय दिलवाने के बाबत मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड़ मुख्यालय पर गवरी देवी हत्याकांड संघर्ष समिति के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी शैलेंद्र सिंह,को समाज के लोगो द्वारा ज्ञापन दिया गया ,,,,
जिसमे निम्न मनोनीत सदस्य गवरा देवी हत्याकांड संघर्ष समिति के जगदीश सोलंकी धनला,दिनेश देवड़ा मारवाड़,चुनीलाल बाड़शा,कमल जोगी सतोंष महराज पनोता,मिना देवडा़,मंजु मेगवाल,लक्ष्मी सरगरा, हरीराम सेखावास,भरत सोलंकी,नरेश पंवार आउवा, अर्जुनजी,हेमंत धामली, गणेश देवडा़ सेकड़ो की तादात में समाज के लोगो ने जल्दी करवाई करने व 48 घण्टे का अल्टीमेट दिया उचित कार्यवाही नही होने पर विशाल धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल समाज के लोगो व दलित संघठनो द्वारा किया जायेगा


बाइट जगदीश सोलंकी
मंजू मेघवाल Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.