मारवाड़ जंक्शन (पाली). मारवाड़ जंक्शन के बिठौड़ा खुर्द गांव में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस सिटी थाना मारवाड़ जंक्शन एएसआई मय जाप्ता नंदकिशोर मौके पर पहुंचे. लोगों व्दारा मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों को दुर्गंध आने पर बंद मकान में किसी जानवर के मरे होने की आशंका थी.
जिसके बाद ग्रामीणों ने जब अंदर जाकर देखा तो एक युवक फंदे पर झूल रहा था. बताया जा रहा है कि युवक की लाश सात-आठ दिन पुरानी है, जो पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो चुकी है.
पढ़ें: कोटा में गैस सिलेंडर में लगी आग, एक ही परिवार के 7 सदस्य झुलसे
बता दें कि मृतक हीरालाल पुत्र भला राम जाति सीरवी उम्र 50 वर्ष है. मृतक अकेला ही इस गांव में रहता था और मजदूरी का कार्य करता था. रिश्तेदारों के परिजनों के उपस्थिति में उक्त मृतक के लाश का पोस्ट मॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.