ETV Bharat / state

एक दिन से लापता छात्र का कुएं की झाड़ियों में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - rajasthan news

पाली में एक दिन से लापता छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. छात्र एक दिन पहने यानी मंगलवार को स्कूल के लिए घर से निकला लेकिन वापस नहीं आया. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बुधवार को परिजनों ने छात्र का शव सादड़ा-लाटाडा सड़क मार्ग पर पुराने ढहे कुएं में झाड़ियों और पेड़ों की जड़ों में अटका हुआ देखा.

पाली की खबर,  pali news, पाली में छात्र का शव,  Student body in Pali
झाड़ियों में मिला शव
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 12:11 PM IST

पाली. सादड़ी थाना क्षेत्र के सावड़ा गांव में बुधवार को एक स्कूली छात्र का शव कुएं की झाड़ियों में मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है, कि छात्र भरत 1 दिन ले लापता था. वह स्कूल गया था, लेकिन घर वापस नहीं आया. मंगलवार से ही परिजन छात्र की तलाश कर रहे थे. लेकिन कुछ भी पता नहीं चला.

झाड़ियों में मिला शव

जिसके बाद परिजनों ने बुधवार को इसकी सूचना पुलिस को दी. एसपी बृजेश सोनी, डिप्टी हिमांशु जांगिड़ और थाना अधिकारी परविंदर कौर मौके पर पहुंचे. आसपास तलाश करने के साथ ही पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले.

पढ़ेंः गांवां री सरकारः अपने ही क्षेत्र से हारे कई दिग्गज, नहीं चला राजनीतिक जादू

इसी दौरान ग्रामीणों और परिवारजनों ने भरत का शव सादड़ा-लाटाडा सड़क मार्ग पर पुराने ढहे कुए में झाड़ियों और पेड़ों की जड़ों में अटका हुआ देखा. जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस थानाधिकारी की सूचना पर एएसपी बृजेश सोनी, डिप्टी हिमांशू जांगिड़ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल पर संदिग्ध फुट प्रिंट भी देखा. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने जोधपुर से डॉग स्क्वायड मंगवाया और आगे की जांच शुरू कर दी है.

पाली. सादड़ी थाना क्षेत्र के सावड़ा गांव में बुधवार को एक स्कूली छात्र का शव कुएं की झाड़ियों में मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है, कि छात्र भरत 1 दिन ले लापता था. वह स्कूल गया था, लेकिन घर वापस नहीं आया. मंगलवार से ही परिजन छात्र की तलाश कर रहे थे. लेकिन कुछ भी पता नहीं चला.

झाड़ियों में मिला शव

जिसके बाद परिजनों ने बुधवार को इसकी सूचना पुलिस को दी. एसपी बृजेश सोनी, डिप्टी हिमांशु जांगिड़ और थाना अधिकारी परविंदर कौर मौके पर पहुंचे. आसपास तलाश करने के साथ ही पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले.

पढ़ेंः गांवां री सरकारः अपने ही क्षेत्र से हारे कई दिग्गज, नहीं चला राजनीतिक जादू

इसी दौरान ग्रामीणों और परिवारजनों ने भरत का शव सादड़ा-लाटाडा सड़क मार्ग पर पुराने ढहे कुए में झाड़ियों और पेड़ों की जड़ों में अटका हुआ देखा. जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस थानाधिकारी की सूचना पर एएसपी बृजेश सोनी, डिप्टी हिमांशू जांगिड़ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल पर संदिग्ध फुट प्रिंट भी देखा. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने जोधपुर से डॉग स्क्वायड मंगवाया और आगे की जांच शुरू कर दी है.

Intro:- हत्या का संदेह, जोधपुर से बुलवाया डॉग स्क्वायड

पाली. सादड़ी थाना क्षेत्र के सावड़ा गांव में बुधवार को स्कूली छात्र का शव कुए की झाड़ियों में मिला है। छात्र 1 दिन पहले अपने घर से स्कूल का जाने का कहकर निकला था लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा इस पर मंगलवार से ही परिजन छात्र की तलाश कर रहे थे ।लेकिन छात्र का शव गांव के ही एक कुएं की झाड़ियों में मिला। इस मामले की सूचना मिलने के बाद में एसपी बृजेश सोनी, डिप्टी हिमांशु जांगिड़ व थाना अधिकारी परविंदर कौर मौके पर पहुंचे। वहीं इस मामले की जानकारी छात्र के परिजनों व ग्रामीणों को मिलने के बाद मौके पर काफी भीड़ भी हो गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या का संदेह करते हुए जोधपुर से डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुला लिया और मौके से मिल रहे सुराग को इकट्ठा किया।


Body:पुलिस के अनुसार सादड़ा निवासी भरत पुत्र नरिगाराम चौधरी उम्र 15 वर्ष लाटाडा सरकारी स्कूल की 9वीं कक्षा में पढ़ता था। मजंगलवार सुबह वह घर से स्कूल जाने के दौरान सुबह आठ से साढ़े आठ बजे के वह बीच रास्ते से लापता हुआ। परिजनों को इसकी जानकारी स्कूल की छुट्टी होने के बाद भरत के घर नही लौटने पर चली। परिजनों ने उसे खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन उसका कई पत्ता नही चला। दूसरे दिन बुधवार को परिजनों की सूचना पर थानाधिकारी परविन्द्र कौर सादड़ा ग्राम पहुच परिजनों से पूछताछ कर ग्राम आसपास कुए तलाशने की नसीहत दी। साथ ही पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरा फुटेज तलाशाना शुरू किया। इसी दौरान ग्रामीणो व परिवारजन ने भरत का शव सादड़ा लाटाडा सड़क मार्ग पर पुराने ढहे कुए में झाड़ियों व पेड़ो की जड़ो में अटका हुआ होने की जानकारी दी। पुलिस थानाधिकारी की सूचना पर एएसपी बृजेश सोनी, डिप्टी हिमांशू जांगिड़ मौके पर पहुचे सदिंग्ध फुट प्रिंट देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताई,पुलिस ने जोधपुर से डॉग स्क्वायड मंगवाया।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.