पाली. बगड़ी थाना क्षेत्र के देवली हुल्ला गांव के पास से गुजर रही आईओसी की पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी हो गई थी. पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह को पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. गिरोह के सरगना सुखदेव सिंह रावत निवासी कनेर का बाडिया हरिपुर समेत 11 आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग पूछताछ की.
पूछताछ में पता चला कि देवली हुल्ला गांव निवासी खेत मालिक राजेंद्र सिंह भी तेल चोरी के काम में शामिल था. उसके खेत में स्टील की 2 इंच व्यास के पाइप को जॉइंट कर कर लाइन बिछाई गई थी. तेल चोरी के लिए आईओसी के पाइप लाइन में गुजरात के जयेश भाई उर्फ मोदी को बुलाकर वॉल्व लगवाया था. जो प्रेशर में भी वॉल्व लगा तेल चोरी करने में महारत रखता है. IOC से करीब आधा किलोमीटर दूर खेत खोदकर 2 इंच की पाइप लाइन बिछाई गई. जिससे किसी को शक नहीं हो. खेत से गुजर रही पाइपलाइन से तेल चोरी करना शुरू कर दिया गया.
यह भी पढ़ें. अलवर: दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को 20-20 साल की सजा, 25-25 हजार जुर्माना
आरोपी ने खेत में टेंट लगाकर बजरी के ढेर लगाए और आरोपियों ने ग्रामीणों से भी कहा कि यहां सीमेंट के पोल फैक्ट्री लगाई गई है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने दिसंबर माह के अंत से लेकर अब तक इसी जगह से छह बार में हजारों लीटर क्रूड ऑयल चुराकर गुजरात भेजा है. इस पूरे मामले में बगड़ी थाना पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. जिसके चलते पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने इस पूरे मामले की जांच सीईओ डॉ. हेमंत जाखड़ को सौंपी है.