पाली. राजस्थान में लगातार हो रहे टिड्डी हमले किसानों की परेशानी का सबब बन रहे हैं. पाली के जैतारण में रविवार शाम को करीब 4 बजे टिड्डी दलों ने हमला कर दिया. टिड्डी दल दिखने से किसानों में हड़कंप मच गया. जैतारण के बिराटिया खुर्द, हाजीवास, झाला की चौकी, अमरपुरा, बर, सेन्दड़ा ग्राम पंचायत सहित अन्य गांवों में टिड्डियों ने प्रवेश किया है.
ग्रामीणों ने बताया कि शाम को आए टिड्डी दल ने पेड़-पौधों, फसलों को भारी नुकसान पहुंचा दिया है. टिड्डी दल को भगाने के लिए किसानों ने थालियां बजाकर प्रयास किया. टिड्डियों ने जो फसलों को नुकसान पहुंचाया है, उसके मुआवजे के लिए किसानों ने सरकार से गुहार लगाई है.
पढ़ें- बाड़मेर: सीमावर्ती गांवों में टिड्डी अटैक, किसानों की बढ़ी चिंता
बता दें कि रात तक टिड्डी दल का पड़ाव हाजीवास, झाला की चौकी में ही था. वहीं किसानों ने टिड्डी दलों के हमले की सूचना कृषि विभाग के अधिकारियों को दी. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक गिरधारी लाल जाट ने बताया कि क्षेत्र में आया टिड्डी दल पीले रंग का है. गहरा पीले रंग का टिड्डी दल ही प्रजनन करता है, जिससे टिड्डी में बढ़ोतरी होती है.
जालोर पहुंचा टिड्डी दल
जालोर के आहोर उपखंड क्षेत्र के सराणा और मोहिवाड़ा में टिड्डियों का एक समूह पहुंचा है. इस झुंड को देखकर स्थानीय ग्रामीणों और किसानों की चिंता बढ़ने लगी है. वहीं गांव वालों ने अपने स्तर पर टिड्डियों को भगाने का प्रयास भी जारी रखा है.