ETV Bharat / state

पाली के पड़ोसी जिलों में कोरोना ने फिर पसारे पांव, प्रशासन अलर्ट - पाली के पड़ोसी जिला

पाली के आसपास के जिलों में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. इसको लेकर पाली प्रशासन अलर्ट हो गया है.

pali news, corona positive case
पाली के पड़ोसी जिलों में कोरोना ने फिर पसारे पांव
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 10:09 AM IST

पाली. आसपास के जिलों में एक बार फिर से कोरोना ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. ऐसे में पाली प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ने लग गई हैं. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण ना पहुंचे. इसको लेकर प्रशासन हर कड़े कदम उठाता नजर आ रहा है. हालांकि पिछले कई दिनों से पाली में किसी भी प्रकार से कोरोना संक्रमण का असर नजर नहीं आ रहा है और ना ही कोई पॉजिटिव मरीज सामने आ रहा है.

पाली के पड़ोसी जिलों में कोरोना ने फिर पसारे पांव

पाली प्रशासन की ओर से एक बार फिर से सैंपल लेने का कार्य तेज कर दिया गया है. गुरुवार को पाली में लिए गए सैंपल में से एक भी सैंपल पॉजिटिव नहीं आया है. वहीं पाली जिले के सीमावर्ती जिले अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, सिरोही और राजसमंद में नए मरीजों के मामले आना शुरू हो चुके हैं. गुरुवार को मेडिकल कॉलेज की ओर से पाली जिले में 140 संदिग्ध मरीजों के कोरोना सैंपल लिए गए थे. इनमें से जांच करने पर सभी सैंपल नेगेटिव आए हैं.

यह भी पढ़ें- चूरू : बिजली विभाग के मीटर रीडर को बेरहमी से पिटाई, उधेड़ दी चमड़ी

बता दें कि पाली में अब तक 12956 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 184 लोगों की कोरोना के चलते जान जा चुकी है. जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण पाली में नहीं फैले, इसको लेकर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और पाली सीमा के बाहर मेडिकल टीमों के लगाने का दावा किया जा रहा है, ताकि जिले की सीमा से बाहर से आने वाले प्रवासियों की जांच जिले के बाहर ही हो सके.

फैक्ट फाइल

  • कुल पॉजिटिव- 12 हजार 956
  • कुल ठीक हुए मरीज- 12 हजार 772
  • अब तक कुल लिए गए सैम्पल- 1 लाख 88 हजार 428
  • कोरोना से कुल मौत- 184
  • रिकवरी रेट- 99.93 प्रतिशत

पाली. आसपास के जिलों में एक बार फिर से कोरोना ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. ऐसे में पाली प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ने लग गई हैं. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण ना पहुंचे. इसको लेकर प्रशासन हर कड़े कदम उठाता नजर आ रहा है. हालांकि पिछले कई दिनों से पाली में किसी भी प्रकार से कोरोना संक्रमण का असर नजर नहीं आ रहा है और ना ही कोई पॉजिटिव मरीज सामने आ रहा है.

पाली के पड़ोसी जिलों में कोरोना ने फिर पसारे पांव

पाली प्रशासन की ओर से एक बार फिर से सैंपल लेने का कार्य तेज कर दिया गया है. गुरुवार को पाली में लिए गए सैंपल में से एक भी सैंपल पॉजिटिव नहीं आया है. वहीं पाली जिले के सीमावर्ती जिले अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, सिरोही और राजसमंद में नए मरीजों के मामले आना शुरू हो चुके हैं. गुरुवार को मेडिकल कॉलेज की ओर से पाली जिले में 140 संदिग्ध मरीजों के कोरोना सैंपल लिए गए थे. इनमें से जांच करने पर सभी सैंपल नेगेटिव आए हैं.

यह भी पढ़ें- चूरू : बिजली विभाग के मीटर रीडर को बेरहमी से पिटाई, उधेड़ दी चमड़ी

बता दें कि पाली में अब तक 12956 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 184 लोगों की कोरोना के चलते जान जा चुकी है. जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण पाली में नहीं फैले, इसको लेकर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और पाली सीमा के बाहर मेडिकल टीमों के लगाने का दावा किया जा रहा है, ताकि जिले की सीमा से बाहर से आने वाले प्रवासियों की जांच जिले के बाहर ही हो सके.

फैक्ट फाइल

  • कुल पॉजिटिव- 12 हजार 956
  • कुल ठीक हुए मरीज- 12 हजार 772
  • अब तक कुल लिए गए सैम्पल- 1 लाख 88 हजार 428
  • कोरोना से कुल मौत- 184
  • रिकवरी रेट- 99.93 प्रतिशत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.