ETV Bharat / state

SPECIAL : पाली में प्रवासियों के साथ लौट सकता है कोरोना....जिला प्रशासन सतर्क, RT-PCR टेस्ट कराकर ही लौटें प्रवासी - Corona Infection Alert Pali District Collector

पाली में लौटते प्रवासियों से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है. गर्मी के साथ ही यहां शादियों की सीजन शुरू हो चुका है. सीजन में होने वाली शादियों में दूसरे प्रदेशों में रहने वाले प्रवासी शिरकत करने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन को संक्रमण फैलने की आशंका है.

Pali's latest news,  Corona infection in pali,  Migrant Corona in Pali
पाली में कोरोना अलर्ट
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 9:07 PM IST

पाली. कोरोना की दूसरी लहर देश के कई इलाकों में देखी जा रही है. जहां एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. केरल और महाराष्ट्र में भी केस लगातार बढ़ रहे हैं. राजस्थान में भी कोरोना केस फिर से बढ़ने लगे हैं. पाली में इस वक्त लौटते हुए प्रवासी प्रशासन की चिंता का सबब बने हुए हैं. देखिये यह रिपोर्ट...

पाली में कोरोना अलर्ट

पाली में लौटते प्रवासियों से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है. गर्मी के साथ ही यहां शादियों की सीजन शुरू हो चुका है. सीजन में होने वाली शादियों में दूसरे प्रदेशों में रहने वाले प्रवासी शिरकत करने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन को संक्रमण फैलने की आशंका है. लिहाजा जिला प्रशासन सतर्क है. अन्य प्रदेशों से लौटने वाले प्रवासियों को किसी भी प्रकार से छूट देने के मूड में प्रशासन नहीं है.

Pali's latest news,  Corona infection in pali,  Migrant Corona in Pali
लौटने वाले प्रवासियों को कराना होगा RT-PCR टेस्ट

पाली जिले के लोग काफी तादाद में दूसरे प्रदेशों में व्यापार और रोजगार करते हैं. शादी के सीजन और होली के त्योहार को देखते हुए ये लोग इस सीजन में बड़ी तादाद में अपने गांव लौटते हैं. ऐसे में प्रशासन पहले से सतर्क है.

Pali's latest news,  Corona infection in pali,  Migrant Corona in Pali
प्रवासियों से लौट सकता है कोरोना

प्रशासन की ओर से टीमों का गठन कर सभी गांव में लौट रहे प्रवासियों की निगरानी रखी जा रही है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से रूपरेखा भी तैयार कर दी गई है. साथ ही राज्य सरकार की ओर से भी प्रशासन को कई निर्देश जारी किए गए हैं.

Pali's latest news,  Corona infection in pali,  Migrant Corona in Pali
पाली में जिला प्रशासन नहीं चाहता लॉक डाउन

पढ़ें- आधुनिक चिकित्सा पद्धति को छोड़ लोग फिर से अपना रहे प्राचीन चिकित्सा पद्धतियां

रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर निगाहें

पाली प्रशासन की ओर से सबसे ज्यादा केरल और महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासियों पर नजर रखी जा रही है. सभी बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर टीमों को लगा रखा है. आने वाले प्रवासियों को स्टेशन पर ही स्वास्थ्य संबंधी प्रमाण पत्र दिखाना होगा.

Pali's latest news,  Corona infection in pali,  Migrant Corona in Pali
प्रवासियों को लेकर प्रशासन है अलर्ट

इसके अलावा जो प्रवासी फ्लाइट या निजी वाहनों से आ रहे हैं. उन्हें पाली सीमा पर रोका जा रहा है और स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेजों को चेक करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.

गांव में भी रखी जाएगी निगरानी

जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि ज्यादातर प्रवासी ग्रामीण क्षेत्रों से हैं. इसके चलते कोई प्रवासी सीधे ही अपने गांव चला जाएगा तो उसके लिए ग्रामीण स्तर पर भी टीमें तैयार कर रखी हैं. जो गांव में आने वाले सभी लोगों के बारे में जानकारी जिला मुख्यालय को देंगी.

Pali's latest news,  Corona infection in pali,  Migrant Corona in Pali
पाली लौटने वाले प्रवासियों पर है नजर

जो प्रवासी कोरोना संबंधी जांच कराकर नहीं लौट रहे हैं उनकी जांच जिला प्रशासन कराएगा और पॉजीटिव पाए जाने पर 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन करेगा. ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में भी जानकारी ली जाएगी.

पाली. कोरोना की दूसरी लहर देश के कई इलाकों में देखी जा रही है. जहां एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. केरल और महाराष्ट्र में भी केस लगातार बढ़ रहे हैं. राजस्थान में भी कोरोना केस फिर से बढ़ने लगे हैं. पाली में इस वक्त लौटते हुए प्रवासी प्रशासन की चिंता का सबब बने हुए हैं. देखिये यह रिपोर्ट...

पाली में कोरोना अलर्ट

पाली में लौटते प्रवासियों से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है. गर्मी के साथ ही यहां शादियों की सीजन शुरू हो चुका है. सीजन में होने वाली शादियों में दूसरे प्रदेशों में रहने वाले प्रवासी शिरकत करने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन को संक्रमण फैलने की आशंका है. लिहाजा जिला प्रशासन सतर्क है. अन्य प्रदेशों से लौटने वाले प्रवासियों को किसी भी प्रकार से छूट देने के मूड में प्रशासन नहीं है.

Pali's latest news,  Corona infection in pali,  Migrant Corona in Pali
लौटने वाले प्रवासियों को कराना होगा RT-PCR टेस्ट

पाली जिले के लोग काफी तादाद में दूसरे प्रदेशों में व्यापार और रोजगार करते हैं. शादी के सीजन और होली के त्योहार को देखते हुए ये लोग इस सीजन में बड़ी तादाद में अपने गांव लौटते हैं. ऐसे में प्रशासन पहले से सतर्क है.

Pali's latest news,  Corona infection in pali,  Migrant Corona in Pali
प्रवासियों से लौट सकता है कोरोना

प्रशासन की ओर से टीमों का गठन कर सभी गांव में लौट रहे प्रवासियों की निगरानी रखी जा रही है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से रूपरेखा भी तैयार कर दी गई है. साथ ही राज्य सरकार की ओर से भी प्रशासन को कई निर्देश जारी किए गए हैं.

Pali's latest news,  Corona infection in pali,  Migrant Corona in Pali
पाली में जिला प्रशासन नहीं चाहता लॉक डाउन

पढ़ें- आधुनिक चिकित्सा पद्धति को छोड़ लोग फिर से अपना रहे प्राचीन चिकित्सा पद्धतियां

रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर निगाहें

पाली प्रशासन की ओर से सबसे ज्यादा केरल और महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासियों पर नजर रखी जा रही है. सभी बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर टीमों को लगा रखा है. आने वाले प्रवासियों को स्टेशन पर ही स्वास्थ्य संबंधी प्रमाण पत्र दिखाना होगा.

Pali's latest news,  Corona infection in pali,  Migrant Corona in Pali
प्रवासियों को लेकर प्रशासन है अलर्ट

इसके अलावा जो प्रवासी फ्लाइट या निजी वाहनों से आ रहे हैं. उन्हें पाली सीमा पर रोका जा रहा है और स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेजों को चेक करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.

गांव में भी रखी जाएगी निगरानी

जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि ज्यादातर प्रवासी ग्रामीण क्षेत्रों से हैं. इसके चलते कोई प्रवासी सीधे ही अपने गांव चला जाएगा तो उसके लिए ग्रामीण स्तर पर भी टीमें तैयार कर रखी हैं. जो गांव में आने वाले सभी लोगों के बारे में जानकारी जिला मुख्यालय को देंगी.

Pali's latest news,  Corona infection in pali,  Migrant Corona in Pali
पाली लौटने वाले प्रवासियों पर है नजर

जो प्रवासी कोरोना संबंधी जांच कराकर नहीं लौट रहे हैं उनकी जांच जिला प्रशासन कराएगा और पॉजीटिव पाए जाने पर 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन करेगा. ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में भी जानकारी ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.