पाली. कोरोना की दूसरी लहर देश के कई इलाकों में देखी जा रही है. जहां एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. केरल और महाराष्ट्र में भी केस लगातार बढ़ रहे हैं. राजस्थान में भी कोरोना केस फिर से बढ़ने लगे हैं. पाली में इस वक्त लौटते हुए प्रवासी प्रशासन की चिंता का सबब बने हुए हैं. देखिये यह रिपोर्ट...
पाली में लौटते प्रवासियों से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है. गर्मी के साथ ही यहां शादियों की सीजन शुरू हो चुका है. सीजन में होने वाली शादियों में दूसरे प्रदेशों में रहने वाले प्रवासी शिरकत करने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन को संक्रमण फैलने की आशंका है. लिहाजा जिला प्रशासन सतर्क है. अन्य प्रदेशों से लौटने वाले प्रवासियों को किसी भी प्रकार से छूट देने के मूड में प्रशासन नहीं है.
पाली जिले के लोग काफी तादाद में दूसरे प्रदेशों में व्यापार और रोजगार करते हैं. शादी के सीजन और होली के त्योहार को देखते हुए ये लोग इस सीजन में बड़ी तादाद में अपने गांव लौटते हैं. ऐसे में प्रशासन पहले से सतर्क है.
प्रशासन की ओर से टीमों का गठन कर सभी गांव में लौट रहे प्रवासियों की निगरानी रखी जा रही है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से रूपरेखा भी तैयार कर दी गई है. साथ ही राज्य सरकार की ओर से भी प्रशासन को कई निर्देश जारी किए गए हैं.
पढ़ें- आधुनिक चिकित्सा पद्धति को छोड़ लोग फिर से अपना रहे प्राचीन चिकित्सा पद्धतियां
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर निगाहें
पाली प्रशासन की ओर से सबसे ज्यादा केरल और महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासियों पर नजर रखी जा रही है. सभी बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर टीमों को लगा रखा है. आने वाले प्रवासियों को स्टेशन पर ही स्वास्थ्य संबंधी प्रमाण पत्र दिखाना होगा.
इसके अलावा जो प्रवासी फ्लाइट या निजी वाहनों से आ रहे हैं. उन्हें पाली सीमा पर रोका जा रहा है और स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेजों को चेक करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.
गांव में भी रखी जाएगी निगरानी
जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि ज्यादातर प्रवासी ग्रामीण क्षेत्रों से हैं. इसके चलते कोई प्रवासी सीधे ही अपने गांव चला जाएगा तो उसके लिए ग्रामीण स्तर पर भी टीमें तैयार कर रखी हैं. जो गांव में आने वाले सभी लोगों के बारे में जानकारी जिला मुख्यालय को देंगी.
जो प्रवासी कोरोना संबंधी जांच कराकर नहीं लौट रहे हैं उनकी जांच जिला प्रशासन कराएगा और पॉजीटिव पाए जाने पर 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन करेगा. ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में भी जानकारी ली जाएगी.