पाली. राजस्थान के पाली जिले में एक बार फिर से कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है. पिछले एक माह से पाली शहर में एक भी कोरोना के मरिज पॉजिटिव सामने नहीं आए था, लेकिन शनिवार देर शाम को आई रिपोर्ट में पाली में तीन पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. यह तीनों मरीज हाल ही में पुणे से पाली लौटे थे.
इन तीनों पॉजिटिव मरीजों में कोरोना संक्रमण के नए स्टाइल के लक्षण नजर आए हैं. पॉजिटिव आने के मामले के बाद में पाली प्रशासन एक बार फिर से अलर्ट हो चुका है और पाली में कोरोना ना फैले, इसको लेकर हर तरह के जागरूकता अभियान और प्रयत्न शुरू कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए अब तक जुटाए 2500 करोड़, मुस्लिम समुदाय ने भी बढ़-चढ़कर दिया दान
डॉक्टर से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मेडिकल कॉलेज की ओर से 273 लोगों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से तीन पॉजिटिव पाए गए हैं. यह तीनों एक सप्ताह पहले ही पुणे से पाली लौटे थे. इनमें से दो संक्रमित मरीज 60 वर्ष से ऊपर के हैं और एक मरीज 26 वर्ष का है. इन तीनों की तबीयत खराब होने के बाद शुक्रवार को इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शनिवार को इनके सैंपल लेकर जांच की गई थी. बता दें कि अब तक जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 12,959 पर पहुंच चुका है.