पाली. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को यह आंकड़ा 100 के पार हो चुका. पाली शहर में गुरुवार को चार नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं एक मरीज पाली के ग्रामीण क्षेत्र से सामने आया है. इन 5 मरीजों के सामने आने के बाद अब पाली का आंकड़ा 100 हो चुका है.
वहीं गुरुवार को पाली शहर के रजत नगर में रहने वाली एक 40 साल की महिला को तेज बुखार की शिकायत के चलते बांगड़ अस्पताल लाया गया. जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. महिला की मौत के संदिग्ध मानते हुए उसके शव को प्रशासन ने पाली मोर्चरी में रखवाया. वहीं सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं. डॉक्टरों को महिला में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण नजर आए हैं. हालांकि, इस बात की स्पष्टता महिला की रिपोर्ट आने के बाद होगी. इधर पाली में बढ़ते आंकड़े को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को इस संक्रमण को रोकने के लिए सावधान रहने की अपील की है.
पढ़ेंः 1081 प्रवासियों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची पाली, प्रशासन ने सभी की स्क्रीनिंग करवाकर किया रवाना
बता दें कि पाली में अब तक 2145 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए जा चुके हैं. इनमें से 1537 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. वहीं 100 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन 100 लोगों में से 25 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इधर पाली में तीन संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है. पाली में अब तक जितने भी पॉजिटिव मरीज सामने आए उनमें सबसे ज्यादा प्रवासियों की संख्या है. इधर पाली में प्रवासियों के आने का दौर अभी भी जारी है. गुरुवार को पाली में 2 और मारवाड़ जंक्शन में एक स्पेशल ट्रेन हजारों की संख्या में प्रवासियों को लेकर पाली आई है. इन सभी प्रवासियों को प्रशासन की ओर से होम कॉरेंटइन किया गया है.