पाली. जिले में कोरोना संक्रमण है काफी भयानक रूप ले लिया है. इसकी स्थिति सोमवार को जिले में देखने को मिली. जहां पहली बार एक साथ 456 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इतने बड़े आंखें को देख करने के बाद पाली प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए हैं.
प्रतिदिन आ रही सैकड़ों की संख्या में संकट में मरीजों की व्यवस्था भी पाली प्रशासन के लिए एक कड़ी चुनौती बना हुआ था और अचानक से इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों के आने के बाद अब प्रशासन के सामने इन मरीजों को अस्पताल में बेड उपलब्ध कराना सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. देर रात तक इस आंकड़े के आने के बाद अधिकारियों की बैठक चलती रही वहीं चिकित्सा विभाग के अधिकारी बांगड़ अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में दौड़ भाग लगाते नजर आए.
यह भी पढ़ें: COVID-19 : राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ते मामले, जानें क्या व्यवस्था कर रही है सरकार, कितने बेड और ICU हैं खाली
दरअसल पिछले कई दिनों से पाली जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. प्रतिदिन संक्रमित मरीज और पोस्ट कोविड-19 मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बांगड़ अस्पताल में बेड भी खाली नहीं हो रहे हैं. स्थिति यह है कि बांगड़ अस्पताल की पूरी विंग अब कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रिजर्व कर दिया गया है.
बांगड़ अस्पताल को आनन-फानन में अपनी इमरजेंसी सेवाएं भी दूसरी बिल्डिंग में शुरू करनी पड़ी है. इधर सोमवार को इतना बड़ा आंकड़ा आने के बाद में प्रशासन अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए बेड उपलब्ध कराने की जुगत में लगा हुआ है. इधर, जिला कलेक्टर ने देर रात अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्ती बरतने को कह दिया है.