पाली. प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट जोधपुर जाने के दौरान पाली के पनिहारी चौराहे पर कुछ समय के लिए रुके. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. पाली जिले की सीमा में प्रवेश होते ही पायलट के समर्थित कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह पर स्वागत किया.
पाली शहर के पणिहारी चौराहे पर पायलट 5 मिनट के लिए रुके. इस दौरान पायलट गुट के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान पायलट ने अपने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का साथ ही उन्हें आगे बढ़ाएगा.
पढ़ें- सचिन पायलट ने किया योगी सरकार पर हमला, प्रदेश में भाजपा को खंडित बताया
जोधपुर में सचिन पायलट ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, हम अपनी बात जरूर रखेंगे. चाहे हाथरस का मामला हो या किसानों का मामला, हर मामले में कांग्रेस सरकार ने जो कानून बनाए थे, उनको बार-बार क्यों बदलने कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को आमदनी दुगनी करने का वादा करके आई थी, क्या अभी तक किसी भी किसान की आमदनी दaगनी हुई.
उन्होंने कहा कि सरकार को तीन कृषि अध्यादेश लाने के लिए राज्य सरकार को कॉन्फिडेंस में लेना चाहिए था. चर्चा होनी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया. सरकार किसानों को फायदा देने के बजाय निजी कंपनियों को फायदा देने के लिए काम कर रही है. ऐसी क्या स्थिति हुई, जिसके चलते संसद में इन दिनों पर चर्चा नहीं हुई.