ETV Bharat / state

ACB के आदेश पर सीएम गहलोत बोले- जयपुर जाकर रिव्यू करूंगा, मेरा बस चले तो अपराधियों के बाल कटवाकर परेड करवाऊं - cm Gehlot said to review acb order

सीएम गहलोत गुरुवार को पहले उदयपुर दौरे पर राजस्थान मेगा जॉब फेयर में पहुंचे. सीएम गहलोत ने इस दौरान एसीबी की ओर से जारी आदेश के सवाल पर (CM Ashok Gehlot on acb order) कहा कि वह जयपुर जाएंगे और लेटर का रिव्यू करेंगे. कुछ गलत हुआ तो आदेश वापस हो जाएगा. इसके बाद वह यहां से पाली रवाना हो गए और वहां सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं औऱ पदाधिकारियों से मुलाकात कर समस्याएं सुनीं.

एसीबी के आदेश का होगा रिव्यू
एसीबी के आदेश का होगा रिव्यू
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 5:10 PM IST

एसीबी आदेश पर सीएम गहलोत

उदयपुर/पाली. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को उदयपुर के दौरे पर रहे. रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड में आयोजित राजस्थान मेगा जॉब फेयर में शिरकत कर उन्होंने लाभार्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से जारी किए गए आदेश पर कहा कि एसीबी की ओर से जारी (CM Ashok Gehlot on acb order) किए गए लेटर का रिव्यू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि इसमें कुछ गलत हुआ तो आदेश को फिर से वापस ले लिया जाएगा.

सीएम गहलोत ने कहा कि एसीबी की ओर से जारी किया गया आदेश सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार प्रतीत होता है. इस आदेश से मीडिया पर कोई बंदिश नहीं होगी. हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ भ्रष्ट लोगों पर लगातार कार्रवाई करेगी. इतना ही नहीं आने वाले दिनों में भ्रष्टाचारियों पर और भी ज्यादा कार्रवाई देखने को मिलेगी.

पढ़ें. एसीबी का बड़ा फैसला: राजस्थान में भ्रष्टाचारियों के नाम और फोटो अब नहीं होंगे उजागर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आदेश किस रूप में जारी किया गया, जयपुर जाकर इसका रिव्यू करवा (cm Gehlot said to review acb order) लूंगा, लेकिन जहां तक जानकारी मिली है सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की बेंच ने फैसला दिया है जिसमें कहा गया कि एसीबी की ओर से की गई कार्रवाई के बाद जब तक आरोप सिद्ध न हो जाए तब तक आरोपी का नाम और पहचान ऑफिशियल तौर पर नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम हर बात को लेकर सेंसिटिव हैं, लेकिन राजस्थान में एंटी करप्शन डिपार्टमेंट में जितना काम किया गया उतना हिंदुस्तान में कहीं नहीं हुआ. सीएम गहलोत ने कहा कि यह आदेश सुप्रीम कोर्ट के जजों की बेंच के आदेश की पालना कराने को लेकर निकाला गया होगा. सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा के नेताओं की बुद्धि उल्टी चलती है. इसलिए वह हर चीज का विरोध करते हैं.

पढ़ें. Rajasthan ACB Decision : मंत्री खाचरियावास बोले- 4 साल के कामों पर पानी फेरने वाला ऑर्डर है, बर्दाश्त नहीं करेंगे

मेरा बस चले तो अपराधियों की बाजार में परेड करवाऊं
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तल्ख लहजे में कहा कि अगर मेरा बस चले तो रेप करने वाले और गैंगस्टर को खुले बाजार में बाल कटवा कर उनकी परेड निकलवाऊं जिससे जनता के बीच में मैसेज आए और लोग देखें कि इस अपराधी ने बलात्कार किया है. इससे पहले अपराधियों के पकड़े जाने पर पुलिस हथकड़ी लगाकर लेकर जाती थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आदेश बदल दिया. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अपराधियों की बाजार में परेड भी नहीं निकाली जा सकती है.

पढ़ें. एसीबी के फरमान पर सांगोद विधायक ने लिखा सीएम को पत्र - हेमंत प्रियदर्शी एसीबी के मुखिया रहने लायक नहीं

पाली दौरे पर सीएम ने सुनी समस्याएं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पाली पहुंचे जहां सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान सीएम ने मुख्यमंत्री ने एसीबी के आदेश के मामले में कहा कि राजस्थान ऐसा राज्य है जहां पर सबसे ज्यादा एसीबी की कार्रवाई हुई है. कलेक्टर, एसपी तक गिरफ्तार हुए हैं. जब सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करवा रही है तब अपोजिशन वालों को ऑब्जेक्शन है लेकिन हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं ओर आगे भी करेंगे. भ्रष्टाचार के आरोपियों की फोटो को लेकर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों का फैसला है कि जब तक कोई मुलजिम कोर्ट में दोषी साबित नहीं हो जाता तब तक उस को बदनाम नहीं करें. इसका मतलब यह नहीं होगा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी. हम और मजबूत होकर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

पढ़ें. BL Soni retires: बीएल सोनी के एसीबी मुखिया रहते इस साल दर्ज हुए रिकॉर्ड तोड़ मामले, जांच में आई गति

पाली में जंबूरी का आयोजन ऐतिहासिक
इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पाली में जंबूरी होना ऐतिहासिक है और गौरव की बात है. रोहट के नीमली गांव में हो रही 18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जंबूरी में राष्ट्रपति को भी बहुत अच्छा लगा. जिले में देश सहित विदेश के करीब 40,000 स्काउट गाइड आए हैं यह राजस्थान के स्काउट गाइड के लिए गर्व की बात है. रोहट क्षेत्र में आने वाले समय में और डेवलपमेंट होगा. यहां दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बन रहा है जिससे 15 वर्ष बाद यह क्षेत्र काफी डेवलप होगा और इसबार इसी जगह पर जंबूरी का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि आने वाले बजट में जो विधायक मांगता है उनको देते हैं और विकास में भी कहीं कमी नहीं रखते हैं.

पेपर लीक मामले में सीएम ने कहा कि पेपर केवल राजस्थान में ही लीक नहीं हो रहे हैं पूरे देश में हो रहे हैं. ज्यूडिशल में हो रहे हैं, आर्मी में पेपर लीक हो रहे हैं लेकिन राजस्थान वह राज्य है जहां पर पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है, जबकि अन्य राज्यों में इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. कई लोग फर्जी डिग्रियां लेकर भर्ती हो जाते हैं लेकिन हम ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. राजस्थान ऐसा राज्य है जहां 3,35,000 लोगों को नौकरियां दी जा चुकी हैं जबकि एक लाख की और भर्ती चल रही है.

एसीबी आदेश पर सीएम गहलोत

उदयपुर/पाली. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को उदयपुर के दौरे पर रहे. रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड में आयोजित राजस्थान मेगा जॉब फेयर में शिरकत कर उन्होंने लाभार्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से जारी किए गए आदेश पर कहा कि एसीबी की ओर से जारी (CM Ashok Gehlot on acb order) किए गए लेटर का रिव्यू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि इसमें कुछ गलत हुआ तो आदेश को फिर से वापस ले लिया जाएगा.

सीएम गहलोत ने कहा कि एसीबी की ओर से जारी किया गया आदेश सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार प्रतीत होता है. इस आदेश से मीडिया पर कोई बंदिश नहीं होगी. हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ भ्रष्ट लोगों पर लगातार कार्रवाई करेगी. इतना ही नहीं आने वाले दिनों में भ्रष्टाचारियों पर और भी ज्यादा कार्रवाई देखने को मिलेगी.

पढ़ें. एसीबी का बड़ा फैसला: राजस्थान में भ्रष्टाचारियों के नाम और फोटो अब नहीं होंगे उजागर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आदेश किस रूप में जारी किया गया, जयपुर जाकर इसका रिव्यू करवा (cm Gehlot said to review acb order) लूंगा, लेकिन जहां तक जानकारी मिली है सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की बेंच ने फैसला दिया है जिसमें कहा गया कि एसीबी की ओर से की गई कार्रवाई के बाद जब तक आरोप सिद्ध न हो जाए तब तक आरोपी का नाम और पहचान ऑफिशियल तौर पर नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम हर बात को लेकर सेंसिटिव हैं, लेकिन राजस्थान में एंटी करप्शन डिपार्टमेंट में जितना काम किया गया उतना हिंदुस्तान में कहीं नहीं हुआ. सीएम गहलोत ने कहा कि यह आदेश सुप्रीम कोर्ट के जजों की बेंच के आदेश की पालना कराने को लेकर निकाला गया होगा. सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा के नेताओं की बुद्धि उल्टी चलती है. इसलिए वह हर चीज का विरोध करते हैं.

पढ़ें. Rajasthan ACB Decision : मंत्री खाचरियावास बोले- 4 साल के कामों पर पानी फेरने वाला ऑर्डर है, बर्दाश्त नहीं करेंगे

मेरा बस चले तो अपराधियों की बाजार में परेड करवाऊं
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तल्ख लहजे में कहा कि अगर मेरा बस चले तो रेप करने वाले और गैंगस्टर को खुले बाजार में बाल कटवा कर उनकी परेड निकलवाऊं जिससे जनता के बीच में मैसेज आए और लोग देखें कि इस अपराधी ने बलात्कार किया है. इससे पहले अपराधियों के पकड़े जाने पर पुलिस हथकड़ी लगाकर लेकर जाती थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आदेश बदल दिया. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अपराधियों की बाजार में परेड भी नहीं निकाली जा सकती है.

पढ़ें. एसीबी के फरमान पर सांगोद विधायक ने लिखा सीएम को पत्र - हेमंत प्रियदर्शी एसीबी के मुखिया रहने लायक नहीं

पाली दौरे पर सीएम ने सुनी समस्याएं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पाली पहुंचे जहां सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान सीएम ने मुख्यमंत्री ने एसीबी के आदेश के मामले में कहा कि राजस्थान ऐसा राज्य है जहां पर सबसे ज्यादा एसीबी की कार्रवाई हुई है. कलेक्टर, एसपी तक गिरफ्तार हुए हैं. जब सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करवा रही है तब अपोजिशन वालों को ऑब्जेक्शन है लेकिन हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं ओर आगे भी करेंगे. भ्रष्टाचार के आरोपियों की फोटो को लेकर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों का फैसला है कि जब तक कोई मुलजिम कोर्ट में दोषी साबित नहीं हो जाता तब तक उस को बदनाम नहीं करें. इसका मतलब यह नहीं होगा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी. हम और मजबूत होकर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

पढ़ें. BL Soni retires: बीएल सोनी के एसीबी मुखिया रहते इस साल दर्ज हुए रिकॉर्ड तोड़ मामले, जांच में आई गति

पाली में जंबूरी का आयोजन ऐतिहासिक
इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पाली में जंबूरी होना ऐतिहासिक है और गौरव की बात है. रोहट के नीमली गांव में हो रही 18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जंबूरी में राष्ट्रपति को भी बहुत अच्छा लगा. जिले में देश सहित विदेश के करीब 40,000 स्काउट गाइड आए हैं यह राजस्थान के स्काउट गाइड के लिए गर्व की बात है. रोहट क्षेत्र में आने वाले समय में और डेवलपमेंट होगा. यहां दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बन रहा है जिससे 15 वर्ष बाद यह क्षेत्र काफी डेवलप होगा और इसबार इसी जगह पर जंबूरी का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि आने वाले बजट में जो विधायक मांगता है उनको देते हैं और विकास में भी कहीं कमी नहीं रखते हैं.

पेपर लीक मामले में सीएम ने कहा कि पेपर केवल राजस्थान में ही लीक नहीं हो रहे हैं पूरे देश में हो रहे हैं. ज्यूडिशल में हो रहे हैं, आर्मी में पेपर लीक हो रहे हैं लेकिन राजस्थान वह राज्य है जहां पर पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है, जबकि अन्य राज्यों में इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. कई लोग फर्जी डिग्रियां लेकर भर्ती हो जाते हैं लेकिन हम ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. राजस्थान ऐसा राज्य है जहां 3,35,000 लोगों को नौकरियां दी जा चुकी हैं जबकि एक लाख की और भर्ती चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.