पाली. शहर में कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक शहर के प्रतिष्ठित लोगों की आवाज में लोगों को फोन कर पैसा हड़पता था. युवक ने अब तक शहर में ऐसी कई वारदातों को अंजाम देकर लाखों रुपए लोगों से हड़प लिए हैं.
जानकारी के अनुसार सोमवार को इस मामले को लेकर शहर के कुछ प्रतिष्ठित लोगों ने आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था. मामले को लेकर केस दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मंगलवार को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की ओर से आरोपी से जब पूछताछ की गई तो सामने आया कि वह आवाज बदलकर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है.
पढ़ें- अजमेर: केकड़ी भाजपा मण्डल अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
कोतवाली थाने की द्वितीय अधिकारी शारदा विश्नोई ने बताया कि सोमवार को आरोपी के खिलाफ 2 मामले दर्ज किए गए थे. इसके चलते आरोपी उत्तम छाजेड़ पुत्र रामलाल छाजेड़ को टैगोर नगर से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने गत दिनों एक मोबाइल व्यवसायी से एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की आवाज में बात कर मोबाइल लेकर धोखाधड़ी की थी. साथ ही एक अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति का नाम लेकर आरोपी ने युवक से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है. पुलिस आरोपी से शहर में की गई अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है.