पाली. निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने के लिए इस बार निर्वाचन विभाग पूरी तरह से सख्त रवैया में नजर आ रहा है. इसका ताजा उदाहरण पाली में पिछले 2 दिनों से देखने को मिल रहा है.
पिछले 2 दिनों से पाली के 65 वार्डों पर नामांकन भरने के लिए जिला परिषद कार्यालय में प्रत्याशियों की भीड़ रही. सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ धूमधाम से जिला परिषद कार्यालय पहुंच अपना नामांकन भर रहे थे. कई प्रत्याशी ऐसे थे, जिन्होंने बिना अनुमति लिए जुलूस निकाल व डीजे का उपयोग किया और वाहन रैली निकाली. इसके चलते निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए इन सभी जुलूस निकालने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें- उदयपुर : निकाय चुनावों का दिखा अलग रंग...25 साल के युवा और 75 साल के वृद्ध दोनों ने भरा साथ नामांकन
इसके तहत 2 दिनों में निर्वाचन अधिकारी ने 27 से ज्यादा वाहनों को जब्त किया और 16 जनों के खिलाफ 151 कार्रवाई की है. साथ ही संबंधित सभी प्रत्याशियों को आचार संहिता का उल्लंघन करने के संबंध में नोटिस भी दिए हैं.
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने ली वित्त विभाग की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों को लेकर नए स्तर पर होंगे प्रयास
निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह ने बताया कि पाली के 65 वार्ड में प्रत्याक्षियों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर निर्वाचन विभाग की पैनी नजर रहेगी. इन सभी पर नजर रखने के लिए अलग-अलग टीमें भी बनाई जा चुकी है. साथ ही प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है, जो प्रत्याशियों की सभी गतिविधि और उनके द्वारा किए जा रहे खर्चों पर नजर रखेंगे.
उन्होंने बताया कि किसी भी प्रत्याशी को इस चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने नहीं दिया जाएगा . अगर कोई भी प्रत्याशी इस संबंध में उल्लंघन करता है तो उस पर नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.