ETV Bharat / state

पाली: ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटे में रायपुर पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार - Blind Murder Revealed

जिले में हुए ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटों में पाली जिले की रायपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश. मंडिया दाणा बाबा के पास हुई निर्मम हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Wife arrested in husband murder, Blind Murder Revealed
ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटे में हुआ खुलासा
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 1:26 AM IST

Updated : Jun 13, 2020, 10:14 AM IST

जैतारण (पाली). जिले की रायपुर थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटों में खुलासा कर पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के पचानपुरा सरहद में दाणा बाबा के मंदिर के पास 9 जून की शाम को शव मिलने पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया था.

वहीं, मृतक के भाई रमेश सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया था. इस मामले में प्रथम दृष्टया संदेह होने पर मृतक की पत्नी के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवा कर जांच की गई. साथ ही गांव में यह भी पता चला कि मृतक की पत्नी का रवि सिंह नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है.

इस पर मृतक की पत्नी और रवि सिंह को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की, तो उन्होंने हत्या करने की बात कबूल कर ली. मृतक की सुमन के साथ करीब आठ साल पूर्व शादी हुई थी. दोनों के बीच किसी अनबन के चलते पत्नी का रवि सिंह से अवैध संबंध हो गया. मृतक की पत्नी ने कहा कि तुम मेरे पति को मार दो मैं तुमसे शादी कर लूंगी. इस बात पर रवि सिंह ने बाबू सिंह के साथ मिल कर भगवत सिंह की हत्या कर दी.

पढ़ें- रिश्ते शर्मसार! पैसों के लालच में पति ने पत्नी को बेचकर करवाया दुष्कर्म, गिरफ्तार

दोनों ने योजना बनाकर चार जून को मोटरसाइकिल पर बिठाकर भगवत सिंह को पहाड़ी क्षेत्र के दाणा बाबा सरहद पचानपुरा में ले आए. जहां भगवत सिंह के सिर पर पत्थरों से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद में दोनों ट्रक चलाने के लिए भाग गए. पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र के शेखावास निवासी रवि सिंह पुत्र निम्ब सिंह और बलवीर सिंह उर्फ बाबू सिंह पुत्र हरी सिंह के साथ ही मृतक की पत्नी सुमन को गिरफ्तार किया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह ने बताया कि पाली जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटकी के निर्देशन में मामले के खुलासे को लेकर रायपुर थानाधिकारी जसवंत सिंह, सेंदड़ा थाना प्रभारी प्रेमाराम बिश्नोई, जवाजा थाना प्रभारी कुंवर पाल सिंह की टीम की अहम भूमिका रही.

जैतारण (पाली). जिले की रायपुर थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटों में खुलासा कर पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के पचानपुरा सरहद में दाणा बाबा के मंदिर के पास 9 जून की शाम को शव मिलने पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया था.

वहीं, मृतक के भाई रमेश सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया था. इस मामले में प्रथम दृष्टया संदेह होने पर मृतक की पत्नी के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवा कर जांच की गई. साथ ही गांव में यह भी पता चला कि मृतक की पत्नी का रवि सिंह नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है.

इस पर मृतक की पत्नी और रवि सिंह को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की, तो उन्होंने हत्या करने की बात कबूल कर ली. मृतक की सुमन के साथ करीब आठ साल पूर्व शादी हुई थी. दोनों के बीच किसी अनबन के चलते पत्नी का रवि सिंह से अवैध संबंध हो गया. मृतक की पत्नी ने कहा कि तुम मेरे पति को मार दो मैं तुमसे शादी कर लूंगी. इस बात पर रवि सिंह ने बाबू सिंह के साथ मिल कर भगवत सिंह की हत्या कर दी.

पढ़ें- रिश्ते शर्मसार! पैसों के लालच में पति ने पत्नी को बेचकर करवाया दुष्कर्म, गिरफ्तार

दोनों ने योजना बनाकर चार जून को मोटरसाइकिल पर बिठाकर भगवत सिंह को पहाड़ी क्षेत्र के दाणा बाबा सरहद पचानपुरा में ले आए. जहां भगवत सिंह के सिर पर पत्थरों से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद में दोनों ट्रक चलाने के लिए भाग गए. पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र के शेखावास निवासी रवि सिंह पुत्र निम्ब सिंह और बलवीर सिंह उर्फ बाबू सिंह पुत्र हरी सिंह के साथ ही मृतक की पत्नी सुमन को गिरफ्तार किया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह ने बताया कि पाली जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटकी के निर्देशन में मामले के खुलासे को लेकर रायपुर थानाधिकारी जसवंत सिंह, सेंदड़ा थाना प्रभारी प्रेमाराम बिश्नोई, जवाजा थाना प्रभारी कुंवर पाल सिंह की टीम की अहम भूमिका रही.

Last Updated : Jun 13, 2020, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.