पाली. कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Bike theft gang busted in Pali) है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 14 बाइक बरामद की हैं. वहीं आरोपियों ने अब तक 30 से अधिक वाहन चोरी करना कबूल किया है.
कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्रसिंह खींची ने बताया कि शहर समेत आसपास के क्षेत्रों से लगातार हो रही बाइक चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने चोरी की वारदातों के आधार पर कड़ी से कड़ी मिलाते हुए सीसीटीवी फुटेज तथा सूचनाओं के माध्यम से मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो आरोपियों ने अलग-अलग जगहों से 30 से अधिक बाइक चोरी करना कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से 14 बाइक बरामद की हैं.
पढ़ें: वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश: 10 आरोपी गिरफ्तार, कबाड़ियों को ऐसे बेचते थे वाहन...
पुलिस ने बताया कि आरोपी जीताराम पुत्र दुर्गाराम के खिलाफ पूर्व में भी 14 बाइक चोरी के मामले दर्ज हैं. वहीं आरोपी के सहयोगी महेंद्र पुत्र राजाराम सोनी, चेनसिंह पुत्र कालूराम रावत तथा लालाराम पुत्र कालूराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में रैकी कर भीड़भाड़ वाले स्थानों या सुनसान पड़ी बाइक को निशाना बनाते और मास्टर चाबी से बाइक चुरा कर फरार हो जाते. आरोपी चोरी की गई बाइक्स को सस्ते दामों पर बेचते और इस रकम को ऐशो आराम पर खर्च करते.