पाली. जिला मुख्यालय पर सोमवार सुबह भाट समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. यह विरोध प्रदर्शन कलाली के पूर्व सरपंच सरदारा राम भाट के पक्ष में था. भाट समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए सरदारा राम भाट पर लगाए गए विभिन्न आरोपों में निष्पक्ष जांच करने की मांग रखी.
साथ ही सरदारा राम भाट के भाई तेजाराम भाट की हत्या के प्रकरण में भी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है. इस मामले को लेकर भाट समाज की ओर से सोमवार को जिला मुख्यालय पर करीब 3 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया गया हौ. गौरतलब है कि पाली के पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर कुछ दिन पहले कलाली में मनरेगा कार्य निरीक्षण के दौरान महिलाओं और श्रमिकों द्वारा कातिलाना हमला हुआ था.
इस हमले में भीमराज भाटी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें पाली के बांगड़ अस्पताल भर्ती कराया गया था. भाटी ने इस हमले के पीछे कलाली और रोहट क्षेत्र में पनपे बजरी माफिया और उसके सरगना सरदारा राम भाट का हाथ बताया है. भाटी ने यह भी आरोप लगाया था कि पिछले लंबे समय से रोड क्षेत्र में चल रहे बजरी खनन को लेकर प्रशासन और पुलिस से शिकायत कर रहे हैं. इसी के तहस में उन पर बजरी माफिया द्वारा हमला करवाया गया है. इस प्रकरण में पुलिस अभी जांच कर रही है. वहीं सरदारा राम भाट इस हमले के बाद से फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें- World Music Day : 1962 के भारत-चीन युद्ध पर बनी फिल्म आज तक नहीं हुई रिलीज...लेकिन गानों ने मचाया था धमाल
सोमवार को किए गए विरोध प्रदर्शन में भाट समाज ने अपने ज्ञापन में सरदारा राम भाट के खिलाफ दर्ज कराए मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. भाट समाज का कहना है कि सरपंच रहते हुए सरदारा राम भाट में कई ऐसे विकास कार्य कराए इसके चलते उनकी ग्राम पंचायत सबसे अच्छी ग्राम पंचायत साबित हुई थी. राजनीति द्वेष में उनके खिलाफ दर्ज हुए इस मामले में निष्पक्ष अधिकारी से सभी ने जांच करवाने की मांग की है. साथ ही पूर्व सरपंच सरदारा राम भाट के भाई तेजा राम भाट के हत्या के प्रकरण में भी आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की गई है.