बाली (पाली). क्षेत्र के सादड़ी दौरे पर आए विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने बुधवार को माता महाकाली सेवा समिति की ओर से संचालित गौशाला का अवलोकन किया. वहीं, बूथ 87 से संपर्क अभियान की शुरुआत की. जिसमें उन्होंने मोदी सरकार की ओर से लिए गए सभी बड़े फैसलों के बारे में लोगों से चर्चा की. साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उठाए गए कदमों की सरहाना की. इस दौरान उनके साथ पूर्व राज्य मंत्री अचलाराम मेघवाल भी इस दौरान मौजूद रहे.
पढ़ें: अलवर के कोटकासिम में हवाई पट्टी का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू, नागरिक विमान निदेशालय ने मांगी जमीन
गौशाला अध्य्क्ष भीमाराम चौधरी ने विधायक और साथ आए पदाधिकारियों का स्वागत किया. साथ ही गौशाला के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान विधायक राणावत ने गौशाला के दानदाताओं का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया और उनके योगदान की सराहना की. इसी के साथ विधायक ने 1 लाख 11 हजार राशि से गौशाला की आजीवन सदस्यता लेने की घोषणा की. साथ ही गौशाला को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.
पाली में कोरोना के 44 नए पॉजिटिव मामले...
शहर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों का विस्फोट हुआ है. जिले में बुधवार को शाम तक 44 लोगों के सैम्पल कोरोना पाॅजिटिव आए हैं, जिसमें पाली शहर के 14 मरीज है. पाली में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 685 हो गई है. वर्तमान में कोरोना के 186 केस एक्टिव है. साथ ही बुधवार को 7 लोगों को अस्पताल से रिकवरी होने के बाद छुट्टी दे दी गई है.