ETV Bharat / state

पाली का नटवरलालः इंदौर विधायक विजयवर्गीय को एसपी बन किया फोन, 10 लाख रुपए मांगे - पाली का ठग सुरेश

पाली के शातिर ठग सुरेश ने इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय से इंदौर एसपी यूसुफ कुरैशी बनकर ठगी करने की कोशिश की. विधायक को शक होने पर उन्होंने पूरे मामले की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच को की. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पाली से गिरफ्तार कर लिया है.

आकाश विजयवर्गीय से की कोशिश,  Trying to cheat Akash Vijayvargiya
एसपी बनकर इंदौर विधायक से ठगी की कोशिश
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 5:22 PM IST

पाली/इंदौर. नटवरलाल लाल के नाम से विख्यात पाली निवासी शातिर ठग सुरेश ने इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय से एसपी यूसुफ कुरैशी बनकर ठगी करने की कोशिश की. आरोपी ने फोन पर विधायक से 10 लाख रुपए की डिमांड की. इस मामले में इंदौर के क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पाली से गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी बनकर इंदौर विधायक से ठगी की कोशिश

इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय को आरोपी ने एसपी यूसुफ कुरैशी बन करफोन किया. आरोपी ने रिश्तेदार की मदद करने के नाम पर दस लाख रूपये की डिमांड की थी. शंका होने पर विधायक आकाश विजयवर्गीय ने एसपी यूसुफ कुरैशी से पूरे मामले की जानकारी ली.

ये पढ़ेंः Special: देश का पहला शौर्य उद्यान बना झुंझुनू में, रणबांकुरों के इतिहास और वीरता से हो सकेंगे रू-ब-रू

जिस पर यूसुफ कुरैशी ने उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता होने की बात कही. एसपी ने मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच को करने के निर्देश दिए. जिसके बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय ने पूरे मामले की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच को की. इंदौर क्राइम ब्रांच ने मामले में जांच कर आरोपी सुरेश उर्फ भैरिया घांची को राजस्थान के पाली से गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि सुरेश घांची राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश के कई अधिकारी और विधायकों को फोन लगाकर इस तरह से रुपए ऐंठ चुका है. तकरीबन 60 से अधिक लोगों को उसने निशाना बनाया और उनसे लाखों रुपए अभी तक ठग चुका है और अगला निशाना विधायक आकाश विजयवर्गीय थे, लेकिन उनकी सतर्कता के चलते आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया.

पाली/इंदौर. नटवरलाल लाल के नाम से विख्यात पाली निवासी शातिर ठग सुरेश ने इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय से एसपी यूसुफ कुरैशी बनकर ठगी करने की कोशिश की. आरोपी ने फोन पर विधायक से 10 लाख रुपए की डिमांड की. इस मामले में इंदौर के क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पाली से गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी बनकर इंदौर विधायक से ठगी की कोशिश

इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय को आरोपी ने एसपी यूसुफ कुरैशी बन करफोन किया. आरोपी ने रिश्तेदार की मदद करने के नाम पर दस लाख रूपये की डिमांड की थी. शंका होने पर विधायक आकाश विजयवर्गीय ने एसपी यूसुफ कुरैशी से पूरे मामले की जानकारी ली.

ये पढ़ेंः Special: देश का पहला शौर्य उद्यान बना झुंझुनू में, रणबांकुरों के इतिहास और वीरता से हो सकेंगे रू-ब-रू

जिस पर यूसुफ कुरैशी ने उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता होने की बात कही. एसपी ने मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच को करने के निर्देश दिए. जिसके बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय ने पूरे मामले की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच को की. इंदौर क्राइम ब्रांच ने मामले में जांच कर आरोपी सुरेश उर्फ भैरिया घांची को राजस्थान के पाली से गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि सुरेश घांची राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश के कई अधिकारी और विधायकों को फोन लगाकर इस तरह से रुपए ऐंठ चुका है. तकरीबन 60 से अधिक लोगों को उसने निशाना बनाया और उनसे लाखों रुपए अभी तक ठग चुका है और अगला निशाना विधायक आकाश विजयवर्गीय थे, लेकिन उनकी सतर्कता के चलते आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया.

Intro:



पाली. राजस्थान पुलिस विभाग में मिस्टर नटवरलाल लाल के नाम से विख्यात पाली निवासी शातिर ठग सुरेश और भैराराम घाटी का एक और कारनामा सामने आया है। इस बार उसने इंदौर शहर के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय पुत्र कैलाश विजयवर्गीय को 9 जनवरी को सुबह फोन किया। आरोपी ने विधायक आकाश से कहा कि वह इंदौर एसपी यूसुफ कुरैशी बोल रहा है। उसके रिश्तेदारों को तत्काल 10 लाख की जरूरत है। आरोपी ने विधायक को फोन पर कहा कि यह राशि आरटीजीएस करवा दे। इसके कुछ देर बाद आरोपी ने विधायक के मोबाइल पर बैंक अकाउंट नंबर भेजें। इसके बाद बार-बार कॉल किए तो विधायक को संदेह हुआ। उन्होंने इंदौर एसपी कुरैशी को फोन कर रुपए की जरूरत के बारे में पूछा तो उन्होंने इनकार कर दिया। गत 9 जनवरी को इस संबंध में इंदौर के नंदा नगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच सीआईडी सीबी को सौंपी गई।


Body:
गौरतलब है कि हिस्ट्रीशीटर सुरेश किसी की भी आवाज निकालने में माहिर है। इसी का फायदा उठाकर ठगी करता है। अब तक पाली, जोधपुर शहर, जयपुर,मारवाड़ जंक्शन विधायक के नाम से धोखाधड़ी कर चुका है ।माउंट आबू में तो मजिस्ट्रेट के नाम से 6 लाख की ठगी कर चुका है। जोधपुर रेंज के आईजी, पाली एसपी, जालौर के एसपी के नाम से भी लोगों से रुपए मांग चुका है। प्रदेश के 16 जिलों में वह ठगी कर चुका है। पुलिस के अनुसार आरोपी इंदौर पुलिस से घटना के बारे में इनपुट मिलने के बाद जिला विशेष टीम के इंचार्ज व तखतगढ़ थाना प्रभारी अमर सिंह रतनू के नेतृत्व में टीम ने पाली के रामदेव रोड निवासी शातिर ठग सुरेश उर्फ भैरिया घाची की तलाश शुरू कर दी थी। टीम ने रविवार रात उसे फालना स्टेशन के निकट पकड़ लिया। वह कार से फालना पहुंचा था जो ट्रेन से मुंबई की ओर भागने की फिराक में था। सूचना देकर इंदौर से एक क्राइम ब्रांच के एसआई नरेंद्र तिवारी की टीम को बुलाया गया, जो सोमवार को शातिर ठग को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए।



समाचार में किसी की भी बाईट नही हो पाई है। आरोपी का पुलिस के साथ एक फोटोन मिला है। इसके साथ ही उसके कुछ फाइल फोटो समाचार में शामिल है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.