पाली. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के किशोर नगर स्थित भैंस रोड माता मंदिर में सोमवार रात को समाज संगठन है. बाबा रामदेव की प्रतिमा को खंडित कर दिया. इस मामले की जानकारी मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं के मंदिर में आकर पूजा पाठ करते समय मिली. इस घटना के बाद में श्रद्धालुओं ने सुबह मंदिर में हंगामा खड़ा कर दिया.
मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी गौतम जैन सहित कोतवाली थाने का पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया और घटना की जांच की. इस मामले में पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है इन तीन युवकों में मंदिर का पुजारी भी शामिल है.
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि केशव नगर स्थित भैंसागर रोड माता मंदिर परिसर में बने बाबा रामदेव मंदिर की प्रतिमा को किसी ने तोड़ दिया है. इसके बाद श्रद्धालु मंदिर में हंगामा कर रहे हैं. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मंदिर में बाबा रामदेव की प्रतिमा टूटी हुई थी. मंदिर के पुजारी सहित 2 अन्य युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें- पाली के सुमेरपुर में सड़क हादसा, 2 चचेरे भाई सहित 3 युवकों की मौत
वहीं श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर परिसर में हर रात को शराबी तत्व हंगामा करते हैं. यहीं शराब पीते हैं इस मामले में मंदिर के श्रद्धालुओं ने मंदिर में पुलिस सुरक्षा की भी मांग की है. वहीं पुलिस ने बताया कि धार्मिक मामला होने से पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद में खंडित प्रतिमा को श्रद्धालुओं को सौंप दिया है. श्रद्धालु अब इस प्रतिमा का पानी में विसर्जन करने के बाद में नई प्रतिमा स्थापित करेंगे.