पाली. सरकार की तरफ से अनलॉक की नई गाइडलाइन के अंदर मंदिरों को खोलने की अनुमति देने के बाद आखिरकार साढ़े 5 महीने बाद भगवान और भक्त का मिलन हो ही गया. पाली शहर सहित जिलेभर के धार्मिक स्थलों को सोमवार से खोल दिया गया है.
धार्मिक स्थलों के खुलने की सूचना मिलने के बाद से ही मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. हालांकि, किसी भी मंदिर में भीड़ न हो, इसके लिए प्रशासन की तरफ से विशेष ध्यान भी रखा जा रहा है. मंदिर मंडलों की ओर से भी संक्रमण ना फैले इसके सभी प्रयास किए जा रहे हैं. जिले में सोमवार सुबह मंदिर खुलने से पहले नगर परिषद ने सभी मंदिरों को सैनिटाइज करवाया और मंदिरों के सभी कोनों नें सैनिटाइजर की व्यवस्था की.
ये भी पढ़ेंः पाली: बाली में तीन और बांध छलकने को तैयार, कई बांध भरे
बता दें कि, पाली में सोमनाथ मंदिर, नागा बाबा बगेची, परशुराम महादेव और राणकपुर जैन मंदिर सहित कई बड़े मंदिर हैं. लॉकडाउन के बाद से ही ये सभी मंदिर बंद थे. इन मंदिरों को खोलने से पहले सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन किया गया है. मंदिरों में भक्तों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के घेरे बनाए गए हैं. साथ ही मंदिरों में से सभी घण्टियों को हटा दिया गया है और मंदिरों में किसी भी प्रकार के प्रसाद और फूल मालाओं का उपयोग करने पर रोक लगा दी गई है.