ETV Bharat / state

बदमाशों ने होटल पर किया हमला, पीड़ित ने दर्ज करवाया मामला - ATTACK ON HOTEL IN KUCHAMAN CITY

कुचामनसिटी में एक होटल पर बदमाशों ने हमला कर दिया. पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस जांच में जुटी है.

Memorandum regarding the attack
हमले को लेकर दिया ज्ञापन (ETV Bharat Kuchaman City)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2025, 3:50 PM IST

कुचामनसिटी: शहर में बीती देर रात करीब 11 बजे एक होटल पर 15-20 बदमाशों ने धावा बोल दिया. थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि पीड़ित ने रिपोर्ट दी है कि होटल के मालिक चैनाराम गुर्जर और उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में होटल में जमकर तोड़फोड़ की गई, जिसमें काउंटर, कांच, कुर्सियां और रसोई में हुए नुकसान का अनुमान 5 लाख रुपए से अधिक है. थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है.

क्या है मामला: होटल मालिक चैनाराम ने का आरोप है कि रात करीब 11 बजे तीन लोग-जयप्रकाश चौधरी, हंसराज चौधरी और एक महिला-होटल पर खाना खाने आए. खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और धक्का-मुक्की की. मामला बढ़ता देख अन्य लोग बीच-बचाव के लिए आए. कुछ देर बाद वे 10-15 लोगों के साथ वापस लौटे और लाठी-सरियों से लैस होकर हमला कर दिया.

पढ़ें: शराब के नशे में दो पक्षों में विवाद, धारदार हथियारों से हमला, दंपती समेत पांच लोग घायल - VIOLENT CLASH IN BHARATPUR

हमले में होटल मालिक चैनाराम, श्रीराम गुर्जर और नरेन्द्र बांगड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए. बदमाशों ने होटल के काउंटर से 25,000 रुपए नकद और चैनाराम की सोने की चेन छीन ली. बीच-बचाव करने आई महिला के कपड़े फाड़ने और उसकी गले की सोने की कड़ी तोड़ने का भी आरोप लगाया गया है. इस घटना के बाद पीड़ित ने कुचामनसिटी पुलिस थाने में आज रिपोर्ट दर्ज करवाई. पीड़ित परिवार और उनके समर्थक आज कुचामन सिटी में एकत्रित होकर मंत्री विजयसिंह चौधरी और स्थानीय पुलिस को ज्ञापन दिया. उनका मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए.

कुचामनसिटी: शहर में बीती देर रात करीब 11 बजे एक होटल पर 15-20 बदमाशों ने धावा बोल दिया. थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि पीड़ित ने रिपोर्ट दी है कि होटल के मालिक चैनाराम गुर्जर और उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में होटल में जमकर तोड़फोड़ की गई, जिसमें काउंटर, कांच, कुर्सियां और रसोई में हुए नुकसान का अनुमान 5 लाख रुपए से अधिक है. थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है.

क्या है मामला: होटल मालिक चैनाराम ने का आरोप है कि रात करीब 11 बजे तीन लोग-जयप्रकाश चौधरी, हंसराज चौधरी और एक महिला-होटल पर खाना खाने आए. खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और धक्का-मुक्की की. मामला बढ़ता देख अन्य लोग बीच-बचाव के लिए आए. कुछ देर बाद वे 10-15 लोगों के साथ वापस लौटे और लाठी-सरियों से लैस होकर हमला कर दिया.

पढ़ें: शराब के नशे में दो पक्षों में विवाद, धारदार हथियारों से हमला, दंपती समेत पांच लोग घायल - VIOLENT CLASH IN BHARATPUR

हमले में होटल मालिक चैनाराम, श्रीराम गुर्जर और नरेन्द्र बांगड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए. बदमाशों ने होटल के काउंटर से 25,000 रुपए नकद और चैनाराम की सोने की चेन छीन ली. बीच-बचाव करने आई महिला के कपड़े फाड़ने और उसकी गले की सोने की कड़ी तोड़ने का भी आरोप लगाया गया है. इस घटना के बाद पीड़ित ने कुचामनसिटी पुलिस थाने में आज रिपोर्ट दर्ज करवाई. पीड़ित परिवार और उनके समर्थक आज कुचामन सिटी में एकत्रित होकर मंत्री विजयसिंह चौधरी और स्थानीय पुलिस को ज्ञापन दिया. उनका मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.