ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर पाली में अलर्ट, हर विदेशी पर्यटक की होगी स्क्रीनिंग

विदेशी पर्यटकों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद अब पाली में प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. रणकपुर मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले विदेशी पर्यटकों पर भी निगरानी रखी जा रही है साथ ही उनकी स्क्रीनिंग भी करवाई जा रही है.

pali Corona virus news, राजस्थान में कोरोना वायरस
कोरोना को लेकर पाली में अलर्ट
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 9:41 AM IST

पाली. इटली के पर्यटक दल के रणकपुर मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में घूमने के दौरान कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आते ही अब पाली का प्रशासन काफी अलर्ट हो चुका है. पाली में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक रणकपुर मंदिर में आते हैं. इसी के चलते जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने पाली के राणकपुर क्षेत्र की सभी होटल लोगों के संचालकों को बुलाकर विदेशी पर्यटक आने पर संबंधित थाने में तुरंत प्रभाव से सूचना देने के निर्देश दिए हैं, साथ ही पाली की आम जनता से भी इसके संक्रमण दिनों को देखते हुए भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है. शुक्रवार को जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने प्रेस वार्ता के दौरान आम जनता से अपील की है.

कोरोना को लेकर पाली में अलर्ट

जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने बताया कि पाली में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध सामने आए थे. जो हाल ही में चीन से एमबीबीएस की पढ़ाई करके लौटे थे. इन तीनों के स्वास्थ्य की जांच कराने पर रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि अभी मौसम सर्दी जुकाम व बुखार का चल रहा है, और कोरोना वायरस के भी लक्षण कुछ ऐसे ही होते हैं. ऐसे में जिन लोगों को सर्दी-जुखाम खांसी है. वह अन्य लोगों से मेलजोल कम रखें. साथ ही होली के समय पाली के सभी लोगों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे और मेलजोल कम रखें, ताकि इस रोग के संक्रमण के बढ़ने की संभावना कम हो सके.

पढ़ें- प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति नियंत्रण में, मास्क की नहीं है कोई कमीः चिकित्सा विभाग

इसी के साथ उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान यह भी बताया कि पाली में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक राणकपुर मंदिर में घूमने आते हैं. इसके चलते प्रशासन की सबसे ज्यादा नजर राणकपुर इसके आसपास के क्षेत्र पर है. इसके लिए संबंधित थानों व होटल संचालकों को निर्देशित किया है कि विदेशी पर्यटक आते ही उसकी सूचना तुरंत प्रभाव से दी जाए, ताकि उनकी समय पर स्क्रीनिंग हो सके और कोरोना वायरस के संक्रमण को यहीं पर रोका जा सके.

पाली. इटली के पर्यटक दल के रणकपुर मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में घूमने के दौरान कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आते ही अब पाली का प्रशासन काफी अलर्ट हो चुका है. पाली में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक रणकपुर मंदिर में आते हैं. इसी के चलते जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने पाली के राणकपुर क्षेत्र की सभी होटल लोगों के संचालकों को बुलाकर विदेशी पर्यटक आने पर संबंधित थाने में तुरंत प्रभाव से सूचना देने के निर्देश दिए हैं, साथ ही पाली की आम जनता से भी इसके संक्रमण दिनों को देखते हुए भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है. शुक्रवार को जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने प्रेस वार्ता के दौरान आम जनता से अपील की है.

कोरोना को लेकर पाली में अलर्ट

जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने बताया कि पाली में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध सामने आए थे. जो हाल ही में चीन से एमबीबीएस की पढ़ाई करके लौटे थे. इन तीनों के स्वास्थ्य की जांच कराने पर रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि अभी मौसम सर्दी जुकाम व बुखार का चल रहा है, और कोरोना वायरस के भी लक्षण कुछ ऐसे ही होते हैं. ऐसे में जिन लोगों को सर्दी-जुखाम खांसी है. वह अन्य लोगों से मेलजोल कम रखें. साथ ही होली के समय पाली के सभी लोगों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे और मेलजोल कम रखें, ताकि इस रोग के संक्रमण के बढ़ने की संभावना कम हो सके.

पढ़ें- प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति नियंत्रण में, मास्क की नहीं है कोई कमीः चिकित्सा विभाग

इसी के साथ उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान यह भी बताया कि पाली में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक राणकपुर मंदिर में घूमने आते हैं. इसके चलते प्रशासन की सबसे ज्यादा नजर राणकपुर इसके आसपास के क्षेत्र पर है. इसके लिए संबंधित थानों व होटल संचालकों को निर्देशित किया है कि विदेशी पर्यटक आते ही उसकी सूचना तुरंत प्रभाव से दी जाए, ताकि उनकी समय पर स्क्रीनिंग हो सके और कोरोना वायरस के संक्रमण को यहीं पर रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.