पाली. जिले के राणकपुर क्षेत्र में आयोजित हो रहे राणकपुर फेस्टिवल पर्यटन विभाग व पाली जिला प्रशासन की ओर से महज एक औपचारिकता बनकर रह गया है. औपचारिकता के चलते रविवार को क्षेत्र में आयोजित हुई घुड़सवारी प्रतियोगिता में लोगों की जान जाते-जाते बची.
पर्यटन विभाग व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में सादड़ी के क्षेत्र में घुड़सवारी का आयोजन किया गया. इस घुड़सवारी वाली दौड़ में सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी ओर से ध्यान नहीं दिया गया. ऐसे में बड़ा हादसे होते-होते टल गए. इन हादसों में दो लोगों की जान जाते-जाते बची. इसमें से एक घुड़सवार तेजी से दौड़कर आ रहे घोड़े के सामने अचानक नीचे गिर गया. वहीं एक घोड़े ने मैदान में खड़े एक व्यक्ति को चपेट में ले लिया.
पढ़ें- जैसलमेर में देशी-विदेशी सैलानियों की धूम, पर्यटन व्यवसायियों के खिले चेहरे
ईटीवी भारत की ओर से पर्यटन विभाग के उपनिदेशक सरिता फिड़ौदा से इस मामले में जब बात की गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए पाली जिला प्रशासन व सादड़ी नगरपालिका के ऊपर अव्यवस्थाओं का सारा ठीकरा फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि यहां पर सुरक्षा व्यवस्था में पर्यटन विभाग को भी चूक नजर आई और आने वाले समय में इन सुरक्षा व्यवस्था की मुहैया कराने की बात की गई है. हालांकि अगर राणकपुर फेस्टिवल की बात करें तो यह फेस्टिवल पूरी तरह से पर्यटन विभाग की ओर से एक औपचारिकता भरा कार्यक्रम नजर आया.