पाली. निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है. पाली शहर और सुमेरपुर में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को संभागीय आयुक्त बीएल कोठारी और आईजी सचिन मित्तल ने पाली जिला मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक ली.
वहीं, बैठक में दोनों ही स्थानों पर होने वाले चुनाव को लेकर अधिकारियों ने रिव्यू लिए. संभागीय आयुक्त बीएल कोठारी ने जिला कलेक्टर सहित दोनों ही क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव में पूरी तरह से अलर्ट रहने और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत प्रभाव से सूचना देने के भी निर्देश दिए. वहीं आईजी सचिन मित्तल ने पाली और सुमेरपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों से फीडबैक लिया.
इस दौरान उन्होंने बताया कि दोनों ही क्षेत्रों में सभी संदिग्ध और संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है. वहां पर अतिरिक्त जाब्ता लगा दिया गया है. हर क्षेत्र में पुलिस अधिकारी के साथ जाब्ता लगाने के अलावा पाली और सुमेरपुर में अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. जो किसी भी समय हालातों को बिगड़ता देख उन्हें नियंत्रण में लेने का कार्य करेगा.
गौरतलब है कि प्रदेश भर में होने वाले निकाय चुनाव के तहत पाली के 65 वार्ड और सुमेरपुर नगर पालिका के 30 वार्डों पर चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग की ओर से लगातार सभी प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें- दिल्ली JNU में छात्रों का कड़ा विरोध प्रदर्शन, जानें क्या हैं मांगे
निर्वाचन विभाग की ओर से पालिका सुमेरपुर में चुनाव को लेकर की गई तैयारियों का फीडबैक लेने के लिए सोमवार को संभागीय आयुक्त और आईजी पाली पहुंचे थे. दोनों ने ही चुनाव के दौरान पिछले दिनों आई समस्याओं का बारे में भी जिक्र किया. साथ ही उनके हल निकालने पर भी बात की.
इसके अलावा ईवीएम मशीनों, प्रत्याशियों को प्रचार-प्रसार के अनुमति देने, अलग-अलग क्षेत्रों में सभी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस की ओर से पाबंद करने, संवेदनशील क्षेत्रों में सख्ती से निगरानी रखने जैसे आवश्यक निर्देश दिए गए. बैठक में जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, एडीएम वीरेंद्र चौधरी सहित कई पुलिस अधिकारी व जिला अधिकारी मौजूद रहे.