सीकर : जिले के जीण माता थाना इलाके में काम दिलाने के बहाने ठेकेदार ने युवती से दुष्कर्म किया. इससे युवती गर्भवती हो गई, जिसके बाद परिजनों को घटना के बारे में पता चला. ठेकेदार ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी, जिसके कारण पीड़िता ने बात छुपाए रखी. अब युवती के परिजनों ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
भाई को मारने की दी धमकी : जीणमाता पुलिस थानाधिकारी मनोज यादव के अनुसार युवती ने रिपोर्ट दी है कि नागौर निवासी ठेकेदार उसे डरा-धमका कर अपने साथ ले गया. इससे पहले आरोपी ने फोन कर उसे धमकी दी थी. उसने कहा था कि अगर वह उसके साथ नहीं गई तो वह उसके 7 साल के भाई को स्कूल से उठा ले जाएगा और उसे जान से मार डालेगा. किसी को बताने पर आरोपी ने पीड़िता को भी जान से मारने की धमकी दी. डर के कारण पीड़िता ने किसी को नहीं बताया.
पढ़ें. चूरू में 13 वर्षीय नेपाली बालिका से दुष्कर्म, मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद आरोपी उसे बाइक पर बैठा कर नीम का थाना के चिचडोली स्थित ईंट भट्टे पर ले गया. यहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. मना करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा और मारपीट की. युवती की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, तब वो गर्भवती निकली. परिजनों के पूछने पर युवती ने परिजनों को घटना के बारे में बताया. पीड़िता का आरोप है कि ठेकेदार ने करीब चार महीने पहले भी उसके साथ दुष्कर्म किया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.