पाली. नगर परिषद की ओर से मंगलवार सुबह शहर में अवैध रूप से मोहल्लों और रोड़ों पर चारा बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के तहत नगर परिषद की टीम ने जगह-जगह जाकर चारा और उनके ठेले को जब्त किया. इस दौरान ठेला संचालकों ने नगर परिषद के टीम का काफी विरोध किया. लेकिन लगातार नगर परिषद को मिल रही शिकायतों के चलते नगर परिषद के कर्मचारियों ने किसी की बात नहीं सुनी और सभी ठेला संचालकों का चारा और ठेले जब्त कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार पाली में बारिश के बाद से ही बेसहारा मवेशियों का आतंक बढ़ चुका है. परिसर के हर गली मोहल्ले में लगातार इन बेसहारा मवेशियों का जमावड़ा रहता है. इन बेसहारा मवेशियों के कारण पाली में पिछले 20 दिनों में कई लोग इनकी चपेट में आकर घायल हो चुके हैं. और 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
पढ़ेंः पाली: नदी के तेज बहाव में बही महिला, 5 किमी दूर मिला शव
इस मामले को लेकर पाली की जनता और हर मोहल्ले के पार्षद नगर परिषद आयुक्त और नगर परिषद चेयरमैन से लगातार शिकायत कर रहे थे. लेकिन लंबे समय से नगर परिषद की ओर से ही कोई सुनवाई नहीं की जा रही थी. जब स्थिति गंभीर होने लगी तो नगर परिषद ने आनन-फानन में मंगलवार सुबह पाली में जप्ती की कार्रवाई शुरू की. वहीं अब बताया जा रहा है इसके बाद में नगर परिषद की ओर से पाली शहर में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा मवेशियों को पकड़ने के लिए भी अभियान शुरू किया जाएगा.