पाली. जिले के सोजत इलाके के राजोला कल्ला में बुधवार को जोधपुर एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी परिवादी से म्यूटेशन बनाने की एवज में रिश्वत ले रहा था.
जानकारी के अनुसार परिवादी भजनलाल विश्नोई और सह परिवादी राजूराम विश्नोई ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी. परिवादी ने बताया कि पटवारी म्यूटेशन बनाने की एवज में 10 हजार रुपए की मांग कर रहा है. इसके बाद एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन करवाया. सत्यापन में मामला सही पाया गया. उसके बाद जोधपुर एसीबी की टीम ने बुधवार को पटवार भवन राजोला में पटवारी को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- चूरू ACB की बड़ी कार्रवाई, JEN और उसके सहयोगी को 1 लाख की रिश्वत लेते दबोचा
बता दें कि आरोपी परिवादी के पिता के छोटे भाइयों की जमीन बक्सीस नामे में म्यूटेशन के एवज में 2 हजार की राशि पहले ले चुका है. वहीं, पटवारी के खिलाफ इस तरह की शिकायतें पहले भी मिल रही थी. जोधपुर एसीबी की टीम ने कार्रवाई के दौरान पाली एसीबी टीम को जानकारी नहीं दी. फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.
चूरू एसीबी की कार्रवाई
चूरू एसीबी ने मंगलवार को राजलदेसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर डिस्कॉम के रिश्वतखोर कनिष्ठ अभियंता और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. साथ ही रिश्वत की एक लाख रुपए की राशि भी जब्त किया है. आरोपी कनिष्ठ अभियंता सुखराम मीणा यह रिश्वत की राशि परिवादी से वीसीआर नहीं भरने की एवज में ले रहा था.