पाली. मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र में आने वाले पाचेटिया गांव के जंगल में मंगलवार दोपहर को एक युवक का रक्त रंजित शव मिला है. युवक की गला रेत कर हत्या की गई है. मामले की जानकारी मिलते ही सोजत सीओ हेमंत कुमार सहित मारवाड़ जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंची है.
पुलिस ने वारदात के आसपास के क्षेत्र में काफी छानबीन की है. मौके से मृतक की बाइक भी बरामद की गई है. मारवाड़ जंक्शन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जंगल में मिले शव की शिनाख्त भिमालीया गांव निवासी नारायण पुत्र गंगाराम मेघवाल के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: 2 परिवारों के विवाद के बीच बुजुर्ग महिला की मौत, हत्या के आरोप
बता दें, मृतक सोमवार दोपहर 2:30 बजे अपने स्कूल से घर के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा था. उसके परिजन भी उसे सोमवार से ही ढूंढ रहे थे. इधर, पाचेटिया के जंगल में से गुजर रहे लोगों ने मृतक का शव देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बताया, मृतक की गला रेत कर हत्या की गई है. पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.