पाली. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन की तरफ से प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने के लिए हर प्रकार के जतन किए जा रहे हैं. सरकार पिछले कई दिनों से प्रदेश में फसे प्रवासियों को ट्रेनों और बसों के माध्यम से उनके घर पहुंचा रही है. अब सरकार ने पाली सहित आसपास के जिलों में फंसे अन्य प्रदेशों के प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने की तैरारियां शुरू कर दी हई हैं. इसके तहत रविवार रात को एक स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश भेजी जाएगी.
कलेक्ट्रेट पर जमा हुई भीड़...
वहीं, जैसे ही पाली और आसपास के क्षेत्रों में रह रहे उत्तर प्रदेश सहित अन्य क्षेत्रों के प्रवासियों को इसकी जानकारी मिली तो, परमिशन लेने के लिए कलेक्ट्रेट पर उन लोगों का जमावड़ा लग गया. जिसको देखते हुए मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा. जिसके बाद पुलिस ने सभी को सोशल डिस्टेंसिग कर बैठाया और उन्हें ट्रेन से जुड़े सभी रेलवे स्टेशनों की जानकारी दी. साथ ही जिन प्रवासियों का इस ट्रेन में जाना संभव नहीं है, उन्हें भी सांत्वना देते हुए सोमवार को जाने वाली दूसरी ट्रेन के बारे में भी बताया.
पढ़ेंः चूरूः प्लेग महामारी के हीरो 'स्वामी गोपालदास'
प्रवासियों के चेहरों पर लौटी रौनक...
पाली जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में लॉकडाउन के बाद से ही बड़ी संख्या में अलग-अलग प्रदेशों के प्रवासी फंसे हुए थे. जो मजदूरी करने के लिए यहां पर आए थे. ऐसे में लॉकडाउन होने के बाद इनके पास अपने घर जाने के लिए कोई भी सुविधा नहीं रही. जिसके चलते अब सरकार ने स्पेशल ट्रेन शुरू की है. जिससे बाद इनके चेहरों पर रौनक लौट आई है. पाली से रविवार रात को रवाना होने वाली स्पेशल ट्रेन आगरा, प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी के स्टेशनों पर जाएगी.