मारवाड़ जंक्शन (पाली). जहां कोरोना से लड़ने के लिए हर कोई अपनी पुरी कोशिश में लगा है वहीं एक महिला यौद्धा ऐसी भी है जो दोहरा फर्ज अदा कर रही है. एक और ये अपने सीने से दो साल की मासूम बच्ची को लगाए हुए धूप में उसे ममत्व की छांव दे रही है, तो दूसरी ओर अपनी ड्यूटी भी अदा कर रही हैं.
पढ़ेंः अंबेडकर जयंती पर किरोड़ी लाल मीणा ने SC/ST के लिए मुख्यमंत्री से की ये विशेष मांग
बता दें कि खिंवाड़ा थाना में कार्यरत बीट कॉन्स्टेबल विमला विश्नोई पहले पुलिस थाने में छह घंटे तक तैनात रही है, इसके बाद स्कूटी पर अपनी दो साल की मासूम बेटी को लेकर बाहर से आए प्रवासियों का सर्वे करने में जुटी हैं. एक तरफ संक्रमण के खतरे के साथ ड्यूटी है तो दूसरी तरफ दो वर्षीय बेटी प्रियांशी का फर्ज, न ड्यूटी के फर्ज से पीछे हट सकती है, न ही प्रियांशी की डोर छोड़ने को तैयार है.