ETV Bharat / state

कोरोना से जंग में महिला कॉन्स्टेबल को सलाम...2 साल की बच्ची को लेकर कर रही प्रवासियों का सर्वे - मारवाड़ जंक्शन में कोरोनावायरस

जहां कोरोना को लेकर पूरी दुनिया डर में है, वहीं इस कठिन से कठिन दौर में खुद की और दो वर्षीय मासूम की जान जोखिम में डालकर दुसरों के जीवन में खुशहाली लाने का काम कर रही है जालोर के सांचोर के पास पुर गांव की रहने वाली यह महिला बीट कॉन्स्टेबल.

pali news,  rajasthan news,  marwar junction news,  coronavirus news, पाली में कोरोना यौद्धा, मारवाड़ जंक्शन में कोरोनावायरस,  महिला बीट कॉन्स्टेबल
कोरोना के कहर को मात देती ये मां
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 1:17 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). जहां कोरोना से लड़ने के लिए हर कोई अपनी पुरी कोशिश में लगा है वहीं एक महिला यौद्धा ऐसी भी है जो दोहरा फर्ज अदा कर रही है. एक और ये अपने सीने से दो साल की मासूम बच्ची को लगाए हुए धूप में उसे ममत्व की छांव दे रही है, तो दूसरी ओर अपनी ड्यूटी भी अदा कर रही हैं.

कोरोना के कहर को मात देती ये मां

पढ़ेंः अंबेडकर जयंती पर किरोड़ी लाल मीणा ने SC/ST के लिए मुख्यमंत्री से की ये विशेष मांग

बता दें कि खिंवाड़ा थाना में कार्यरत बीट कॉन्स्टेबल विमला विश्नोई पहले पुलिस थाने में छह घंटे तक तैनात रही है, इसके बाद स्कूटी पर अपनी दो साल की मासूम बेटी को लेकर बाहर से आए प्रवासियों का सर्वे करने में जुटी हैं. एक तरफ संक्रमण के खतरे के साथ ड्यूटी है तो दूसरी तरफ दो वर्षीय बेटी प्रियांशी का फर्ज, न ड्यूटी के फर्ज से पीछे हट सकती है, न ही प्रियांशी की डोर छोड़ने को तैयार है.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). जहां कोरोना से लड़ने के लिए हर कोई अपनी पुरी कोशिश में लगा है वहीं एक महिला यौद्धा ऐसी भी है जो दोहरा फर्ज अदा कर रही है. एक और ये अपने सीने से दो साल की मासूम बच्ची को लगाए हुए धूप में उसे ममत्व की छांव दे रही है, तो दूसरी ओर अपनी ड्यूटी भी अदा कर रही हैं.

कोरोना के कहर को मात देती ये मां

पढ़ेंः अंबेडकर जयंती पर किरोड़ी लाल मीणा ने SC/ST के लिए मुख्यमंत्री से की ये विशेष मांग

बता दें कि खिंवाड़ा थाना में कार्यरत बीट कॉन्स्टेबल विमला विश्नोई पहले पुलिस थाने में छह घंटे तक तैनात रही है, इसके बाद स्कूटी पर अपनी दो साल की मासूम बेटी को लेकर बाहर से आए प्रवासियों का सर्वे करने में जुटी हैं. एक तरफ संक्रमण के खतरे के साथ ड्यूटी है तो दूसरी तरफ दो वर्षीय बेटी प्रियांशी का फर्ज, न ड्यूटी के फर्ज से पीछे हट सकती है, न ही प्रियांशी की डोर छोड़ने को तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.