पाली. पाली शहर औद्योगिक इकाइयों में से एक इकाई में सूख रहे कपड़े में शुक्रवार दोपहर को अज्ञात कारणों से आग लग गई. कपड़े में आग लगने से कुछ ही देर में आग ने भड़क गई. आग लगने कि सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
पाली के सुभाष नगर क्षेत्र के पीछे संचालित हो रही गैर औद्योगिक इकाइयों में से एक इकाई में अड़ान पर सूख रहे कपड़े में अज्ञात कारणों से आग लग गई. कपड़े इकाई में आग लगने कि सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद कुछ ही देर दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन जब तक उड़ान में रखें सभी कपड़ों की गांठे आग की चपेट में आ चुके थे. जिसके कारण कपड़ा पूरी तरह से राख हो गया. हालांकि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें - झालावाड़: कब्रिस्तान में लगी आग, सैकडों पैड-पौधे जलकर खाक
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाली शहर में करीब 10 वर्ष पूर्व सुभाष नगर के पीछे औद्योगिक इकाइयां बसी थी. धीरे धीरे रीको कि ओर से शहर के बाहर औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के बाद इन इकाइयों को वहां शिफ्ट कर दिया गया था. लेकिन अब भी कई इकाइयों का कपड़ा यहां पर लाकर सुखाया जाता है. इसी के तहत इस औद्योगिक इकाई में भी कपड़ा सुखाया गया था. लेकिन अज्ञात कारणों से कपड़े में आग लग गई. हालांकि बताया जा रहा है कि करीब 10 कपड़ों की घाटे ही सूख रही थी. उसके कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.