पाली. जिले के रोहट क्षेत्र में टिड्डी दल के हमला करने के बाद जिन किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया था, उन किसानों को अब सरकार ने मुआवजे का मरहम लगा दिया है. रोहट क्षेत्र में चयनित हुए 95 किसानों को सरकार की ओर से सहायता राशि जारी कर दी गई है.
कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने मंगलवार शाम को सूचना जारी कर इस मुआवजे की जानकारी दी. रोहट क्षेत्र में सबसे ज्यादा खराबा बताया गया है. जिन किसानों को चिन्हित किया गया है, उनकी फसलों को टिड्डी दलों ने पूरी तरह से चौपट कर दिया है. इसके चलते तुरंत गिरदावरी तैयार कर इन सभी किसानों के खातों में मुआवजा राशि भेज दी गई है.
पढ़ेंः गांवां री सरकार: तीसरे चरण के तहत पाली की 116 ग्राम पंचायतों में मतदान आज...
कलेक्टर की ओर से जारी गई की गई सूचना के मुताबिक टिड्डी दल से रोहट क्षेत्र के 104 किसान प्रभावित हुए थे. इन किसानों को 17 लाख 11 हजार 836 रुपए की मुआवजा राशि उनके खाते में जमा करा दी गई है. 7 जनवरी से जिले के बाली, सुमेरपुर, पाली और रोहट क्षेत्र में टिड्डी दल ने प्रवेश कर किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया था. इसके चलते विशेष तौर पर गिरदावरी कराई गई थी.
पढ़ेंः 18 साल बड़े पति को नहीं चाहती थी पत्नी, भांजे के साथ मिलकर करवाई हत्या, गिरफ्तार
इस गिरदावरी के मुताबिक रोहट तहसील क्षेत्र में 95 काश्तकारों को मुआवजा भेजा गया. गिरदावरी में 104 काश्तकारों के नुकसान का आकलन किया गया था. जिनमें मंडावास गांव के 8, फेकारिया के 42, धोलेरिया शासन के 37, नेहड़ा के 17 किसान शामिल है. वहीं बाकी बचे किसानों के खाते में भी जल्द ही मुआवजा राशि भेज दी जाएगी.
पढ़ेंः पाली की जीवन रेखा को जगी उम्मीद, जल्द स्थापित होगा ZLD प्लांट
जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार रोहट के बाद टिड्डी दल की वजह से पाली क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा था. इसमें 53 किसानों को चिन्हित किया गया है. जिसमें आमलिया गांव के 3, उपला भीमाणा के 20, तणी के 2, लक्ष्मणपुरा जोड़ के 14, गोरधनपुरा के 3, मालनु के 4, लालपुर के 2, मालदर के 5 किसान शामिल है.
इन सभी किसानों के खेतों में टिड्डी दल के हमले से काफी नुकसान हुआ है. किसानों के नुकसान के आकलन की प्रक्रिया जारी है. जल्दी ही गिरदावरी तैयार करने के बाद इन किसानों के खातों में भी मुआवजा राशि भेज दी जाएगी.