जैतारण (पाली). जिले के रामगढ़ गांव में गुरुवार शाम को एक रहवासी मकान में अजगर घुस गया. घर में अजगर घुसने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए. जिसके बाद वन विभाग ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा.
सेन्दड़ा वन विभाग के वनपाल आनंद बाहरठ ने बताया कि राजस्व ग्राम रामगढ़ सेडोतान के हेटला बाडिया निवासी मोड़ सिंह के मकान में अजगर घुस गया. परिवार के सदस्यों की नजर पड़ते ही सब घर से बाहर आननफानन में निकल गए. इस दौरान अजगर के आने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण एकत्र हो गए. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. अजगर करीब आठ फीट लम्बा बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. अद्भुत दृश्य : दुनिया में मां की ममता से बढ़कर कुछ भी नहीं
सेंदड़ा वन क्षेत्र आबादी क्षेत्र के पास है. इसलिए आए दिन जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं. वहीं वन क्षेत्र के चारों ओर पक्की चारदीवारी भी नहीं है. पहले भी पैंथर, भालू, जंगली सुअर सहित अन्य जंगली जानवरों आबादी क्षेत्र में घुस चुका है. वन विभाग ग्रामीणों को सतर्कता रहने की सलाह देते हैं. इसके अलावा इनके पास कोई उपाय ही नहीं है. ग्रामीणों ने कई बार वन क्षेत्र के पक्की दीवार निर्माण की मांग कर चुके है.