ETV Bharat / state

पाली में जुआ खेलते हुए 5 जुआरी गिरफ्तार

पाली में कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार शाम को कार्रवाई करते हुए 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही जुआरियों के कब्जे से ताश के पत्ते और जुए की राशि बरामद की गई है.

पाली न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, pali news
जिले में 5 जुआरी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:18 AM IST

पाली. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र सीमा के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार शाम को कार्रवाई करते हुए 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि यह जुआरी ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे थे. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को हिरासत में लिया.

साथ ही इन सभी से ताश के पत्ते और जुए की राशि बरामद की गई है. पुलिस ने इन पांचों जुआरियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है. कोतवाली थाना प्रभारी गौतम जैन ने बताया कि मंगलवार को मुंबई से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र सीमा के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र के पास टैक्सी स्टैंड पर पांच जुआरी ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं.

पढ़ें: अलवर में महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला, जांच में जुटी पुलिस

सूचना पर कोतवाली थाना के एसआई भल्लाराम विश्नोई के नेतृत्व में गई टीम ने 5 लोगों को हिरासत में लिया. जिसके बाद पांचों अभियुक्तों के पास से ताश के पत्ते नंबर की पर्चियां और 4 हजार 600 नगद राशि बरामद की गई है. बता दें कि यह राशि जुआ के तौर पर खेली जा रही थी. पुलिस ने इन पांचों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने पकड़ी डोडा पोस्त की खेप, तस्कर मौके से फरार..

जिले के रानी थाना क्षेत्र के नाडोल से गुजर रहे हाईवे पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान भारी मात्रा में डोडा पोस्त की खेप पकड़ी है. ये डोडा पोस्ट पिकअप में भरकर ले जाया जा रहा था. नाडोल में नाकाबंदी के दौरान इस पिकअप चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा गया, लेकिन वह नाकाबंदी तोड़ वहां से फरार हो गया. पुलिस ने पीछा करते हुए वाहन को दस्तयाब किया है. हालांकि वाहन में बैठे तस्कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने डोडा पोस्ट सावरी गाड़ी थाने लेकर आए हैं जहां उसका वजन 761 किलो बताया जा रहा है.

पाली. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र सीमा के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार शाम को कार्रवाई करते हुए 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि यह जुआरी ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे थे. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को हिरासत में लिया.

साथ ही इन सभी से ताश के पत्ते और जुए की राशि बरामद की गई है. पुलिस ने इन पांचों जुआरियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है. कोतवाली थाना प्रभारी गौतम जैन ने बताया कि मंगलवार को मुंबई से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र सीमा के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र के पास टैक्सी स्टैंड पर पांच जुआरी ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं.

पढ़ें: अलवर में महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला, जांच में जुटी पुलिस

सूचना पर कोतवाली थाना के एसआई भल्लाराम विश्नोई के नेतृत्व में गई टीम ने 5 लोगों को हिरासत में लिया. जिसके बाद पांचों अभियुक्तों के पास से ताश के पत्ते नंबर की पर्चियां और 4 हजार 600 नगद राशि बरामद की गई है. बता दें कि यह राशि जुआ के तौर पर खेली जा रही थी. पुलिस ने इन पांचों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने पकड़ी डोडा पोस्त की खेप, तस्कर मौके से फरार..

जिले के रानी थाना क्षेत्र के नाडोल से गुजर रहे हाईवे पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान भारी मात्रा में डोडा पोस्त की खेप पकड़ी है. ये डोडा पोस्ट पिकअप में भरकर ले जाया जा रहा था. नाडोल में नाकाबंदी के दौरान इस पिकअप चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा गया, लेकिन वह नाकाबंदी तोड़ वहां से फरार हो गया. पुलिस ने पीछा करते हुए वाहन को दस्तयाब किया है. हालांकि वाहन में बैठे तस्कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने डोडा पोस्ट सावरी गाड़ी थाने लेकर आए हैं जहां उसका वजन 761 किलो बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.