पाली. जिले में कोरोना का कोहराम जारी है. रविवार को 5 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. इनमें से एक 21 साल की महिला थी, जिसने अपने बच्चे को जन्म देने के बाद दम तोड़ दिया.
पाली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. पिछले 20 दिनों में 32 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो गई है. जिले में अब मौत का आंकड़ा 89 तक पहुंच चुका है. वहीं रविवार रात तक आई रिपोर्ट में पाली में 166 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें से एक मरीज फिर से पॉजिटिव आया है.
बता दें कि पाली में COVID-19 संक्रमण की स्थिति काफी गंभीर होती जा रही है. वहीं सरकार की ओर से अब पाली में आ रहे मरीजों एवं मौत के आंकड़े को छुपाया जा रहा है. सरकार की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में रविवार को पाली में 125 नए संक्रमित मरीज बताए गए थे लेकिन जिले में 166 संक्रमित मरीज सामने आए. पाली में कोरोना से मौत का आंकड़ा अभी सरकार 54 ही बता रही है. जबकि पाली में 89 लोगों की संक्रमण के चलते जान जा चुकी है.
यह भी पढ़ें. प्रदेश में कोरोना के 1865 नए मामले, 14 मरीजों की मौत...कुल आंकड़ा 1,14,989 पर
पिछले 3 दिनों की बात करें तो प्रतिदिन 5 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो रही है और पिछले 3 दिनों में पाली में 500 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. पाली में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बांगड़ अस्पताल में नए बेड भी लगवाए जा रहे हैं.